टीवी सीरियल अनुपमा के सेट से आ रही है एक बहुत ही बुरी खबर हम आप सबको इस बारे में जरूर बताना चाहेंगे वो बुरी खबर क्या है जी हाँ शो के सेट से आ रही है की अनुज की कहानी का खत्म होना तय है इसके अलावा शो में अब अनुपमा नहीं काजल की कहानी दिखाई जाएगी जी हाँ वैसे आप सबको हमा बता दें की बहुत ही जबरदस्त कहानी लायी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या-आराध्या के सामने सलमान ख़ान की सरप्राइज एंट्री तय
लेकिन बुरी खबर ये है की शो की कहानी में एक बहुत ही बड़ा बदलाव होगा उस बारे में दर्शकों ने सोचा ही नहीं हैं पुराने चेहरे नहीं दिखाई देंगे ज्यादा अनुज अनुपमा और बाकी जो कलाकार हैं वो नहीं दिखेंगे ज्यादा नए नए चेहरे दिखेंगे नई कहानियाँ होगी अभी तक अनुज और अनुपमा के रोमांस को एन्जॉय करने वाले फैन्स इस रोमांस को ज्यादा समय तक आप एन्जॉय नहीं करेंगे.
![Very bad news came from the set of serial Anupama, strict action by the makers](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Very-bad-news-came-from-the-set-of-serial-Anupama-strict-action-by-the-makers-300x171.jpg)
15 साल की लीप के बाद नए चेहरे और नई कहानी को देखने के लिए व्यूअर्स तैयार हो ना हो लेकिन ये तय है कि कहानी ऐसी ही होगी जिसमें पहले के किरदारों के इर्द गिर्द घूमने वाले ट्रैक का द एंड होगा और रूपानी और गौरव की कहानी का अंत होगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: तलाक़ के तुरंत बाद उर्मिला मातोंडकर ने पति के ख़िलाफ़ उठाया कठोर कदम