आज हम बात करेंगे फ़िल्म विदामुयारची के सात दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो एक्शन मिस्ट्री थ्रिलर फ़िल्म विदामुयारची जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं है थला अजित कुमार, अर्जुन सरजा और साथ में है तृशा कृष्णन. बताना चाहूंगी ये एक तमिल फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को भी तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में डब करके रिलीज किया था और इस फ़िल्म के डब्ड वर्जन यानी कि हिंदी और तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से डिजास्टर साबित रहे.
इसे भी पढ़ें: थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Thandel Box Office Collection Day 6
हालांकि इस फ़िल्म के ओरिजिनल लैंग्वेज तमिल वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही पहले दूसरे तीसरे और चौथे दिन तक एक तरह से डीसेंट कमाई की लेकिन वीकडेज के बाद इस फ़िल्म के कलेक्शन तमिल में भी काफी डाउन होते चले गए और अब तो ऐसा लग रहा है की जितना इस फ़िल्म का बजट है शायद उतना लाइफटाइम कलेक्शन ये फ़िल्म नहीं कर पाएगी जी हाँ आपको बता दें की विदामुयारची का टोटल बजट है 250 करोड़ रूपये का और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 7 दिन.
और अगर बात कर ली जाए इस फ़िल्म के सात दिनों के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि अजीत कुमार के ने शुरुआती पांच दिनों के अंदर 73 करोड़ 24 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वहीं इस फ़िल्म में कल यानी की छठे दिन 4 करोड़ 27 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई बात की जाए आज की तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को आज ओक्यूपेंसी देखने को मिली है वो कल के मुकाबले थोड़ी सी बढ़ चुकी है.

और ये फ़िल्म अपने सातवें दिन लगभग 5 करोड़ 50 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ विदामुयारची का शुरुआती सात दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 83 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 98 करोड़ 72 लाख रूपये, बात की जाये फ़िल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इस फ़िल्म का सात दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो रहा है 141 करोड़ 34 लाख रूपये, जैसा कि मैंने आपको बताया फ़िल्म का बजट 250 करोड़ का है तो फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्लीन हिट होने के लिए अभी तो और कहीं ज़्यादा कमाई करनी होगी.