विजय सेतुपति साउथ के जाने माने ऐक्टर शाहरुख खान की जवान, अनुराग कश्यप वाली महाराजा के बाद सेतुपति की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी कतई ज्यादा हो गयी हाल ही में विजय ने रोजा वाले ऐक्टर अरविंद स्वामी को लेकर बात की बताया की अरविन्द उन्हें अपने घर बुलाते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं गलाटा प्लस से बात करते हुए विजय सेतुपति ने अरविंद स्वामी संग अपनी बॉन्डिंग और अपनी दोस्ती पर बात की, ऐक्टर राउंड टेबल 2025 ने बताया कि वो अरविंद से एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
उन दोनों के बीच घंटों बातें होती रहती है उन्होंने बताया अरविंद सर अक्सर मुझे अपने घर बुलाते हैं कहते हैं उन्हें मुझसे कुछ बातें करनी हैं मैं वहाँ जाता हूँ हम बैठकर ड्रिंक वगैरह करते हैं और उसके बाद अरविंद घंटों मुझे टीस करते हैं मेरा मजाक उड़ाते है ये एक रूटीन है वो फ़ोन करते हैं मैं जाता हूँ और वो मुझे टीस करना शुरू कर देते है विजय सेतुपति ने ये भी कहा कि अब वह जब भी अरविंद स्वामी के घर जाते हैं तो उन्हें पता होता है की उनका मजाक उड़ाया जाएगा.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
उन्होंने ये भी कहा कि ये मजाक वाली बात अलग है मगर उनके और अरविंद के बीच रिश्ता बहुत अच्छा है दोनों एक दूसरे का एक दूसरे के काम का बहुत सम्मान भी करते हैं इसी राउंड टेबल इंटरव्यू में अरविंद भी मौजूद थे विजय वर्मा भी मौजूद थे उन्होंने भी मजाक मजाक में कहा कि अरविन्द उन्हें भी टीस कर रहे हैं विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी ने तमिल फिल्म चेका चिवंथा वाणम में भी साथ काम किया है ये एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म है जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था.
तीन भाइयों की कहानी पर बनी इस फ़िल्म को लोगों ने भी खूब पसंद किया, खैर अरविंद स्वामी की बात करें तो रिसेंटली वो कंगुआ और मयार गन में दिखाई दिए थे इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की सिरीज़ आई सी 814 कंधार हाइजैक में भी नजर आ चुके हैं विजय सेतुपति की बात करें तो पिछले साल आई उनकी महाराजा की खूब चर्चा थी इसके अलावा विजय जल्द ही गाँधी टॉक्स हिट द थर्ड केस और ट्रेन जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली है.