निक जोनस की जान को हुआ खतरा शार्प शूटर ने बनाया उन्हें निशाना, दरअसल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वीडियो में निक जोनस लाइव शो में स्टेज से भागते हुए नजर आए निक जोनस स्टेज पे परफॉर्म कर रहे थे तभी उन पर किसी ने लेज़र पॉइंट किया जिसके बाद वो स्टेज से भागते हुए नजर आए पॉप स्टार और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई से बचने के लिये सलमान ख़ान को मिली ये नसीहत
निक जोनस स्टेज से भागने से पहले सेक्युरिटी को कुछ इशारा भी करते हुए दिखे दरअसल निक अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ इन दिनों अपने वर्ल्ड टूर के हिस्से के रूप में मंगलवार को प्राग में एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे इसी कार्यक्रम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमें निक को ये एहसास होने पर क्यों नहीं लेज़र का निशाना बनाया जा रहा है निक लेज़र पॉइंट बढ़ते ही खुद को सबसे पहले सेव करते हैं.
यह भी पढ़ें: निधन के बाद रतन टाटा की 34 वर्षीय भतीजी माया से जुड़ा चौक़ाने वाला खुलासा
जिसके बाद वो टाइम आउट का सिग्नल देते हैं और वो तेजी से स्टेज से भाग जाते हैं इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निक दर्शकों को देखते नजर आ रहे हैं निक को ये एहसास होता है की उन्हें लेज़र का निशाना बनाया जा रहा है इसके बाद वो अपने गार्ड को कुछ संकेत देते हैं और मंच से भाग जाते हैं है विडिओ को उनके एक फैन पेज जोनस डेली न्यूज़ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है सोशल मीडिया पर सामने आए हैं इस वीडियो ने पॉप स्टार के फैन्स को चिंता में डाल दिया है.
![Was Priyanka Chopra's husband targeted by a sharp shooter Seeing his life in danger, Nick Jonas ran away from the stage Was Priyanka Chopra's husband targeted by a sharp shooter Seeing his life in danger, Nick Jonas ran away from the stage](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Was-Priyanka-Chopras-husband-targeted-by-a-sharp-shooter-Seeing-his-life-in-danger-Nick-Jonas-ran-away-from-the-stage-300x171.jpg)
वहीं कुछ यूजर्स सिंगर की सिक्युरिटी को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है जोनस ब्रदर्स को आज रात प्राग में कुछ देर के लिए अपना शो तब रोकना पड़ा जब दर्शकों में किसी ने निक पर लेज़र का निशाना साधा उस व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल से हटा दिया गया और शो जारी रहा मुझे खुशी है कि निक और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं बताया जा रहा है कि भले ही इस घटना के कारण जोनस ब्रदर्स को कुछ समय के लिए अपना शो रोकना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: “सलमान ख़ान के बदले मेरी जान ले लो”- लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी माँगा
लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना परफॉर्मेंस फिर से शुरू किया रिपोर्ट के मुताबिक उस व्यक्ति को कॉन्सर्ट से निकाल दिया गया पोस्ट पर रिऐक्शन देते हुए फैन्स ने कहा ये डरावना है और अच्छी बात है कि निक बिल्कुल ठीक है कुछ फैन्स ने लिखा उन्होंने ऐसा करने की हिम्मत कैसे की ये बहुत भयानक है एक और व्यक्ति लिखते हैं कोई ऐसा करना क्यों चाह रहा था अरे तो लोगों ने इस घटना को खतरनाक बताते हुए सिंगर के ठीक होने और समय पर एलर्ट होने की खुशी जताई है.
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ग्लोबल स्टार हैं इन दिनों सिंगर म्यूजिक ऑल वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट पर है निक अपने दोनों भाइयों केविन और जो जोनस के साथ दुनियाभर के अलग अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा की राजगद्दी से बेदख़ल हुए छोटे भाई, नहीं मिली फूटी कौड़ी