अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों आज संयुक्त रूप से 1578 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन जब पांचवीं बार राज्यसभा सांसद चुनी गई तो उन्होंने अपनी संपत्ति का ये ब्योरा दिया था अमिताभ की संपत्ति का बंटवारा कैसे होगा इस बात का खुलासा खुद भी बिग बी ने किया था दरअसल बताते चलें की अमिताभ बच्चन का परिवार इंडस्ट्री के नाम भी परिवारों में से एक है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की बेटी को राखी सावंत ने दिया आलीशान तोहफ़ा
पिछले दिनों बहू ऐश्वर्या राय संग परिवार और अभिषेक के बीच चल रही खटपट की अफवाहों के बीच हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ जलसा पहुंची इन खबरों के बीच अमिताभ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर बातें की अमिताभ बच्चन ने एक बार साझा किया था कि उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति का वितरण कैसे किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: निधन के तुरंत इन्वेस्टीगेशन टीम पहुची, इस सफ़ेद घेरे के बीच मिली थी बॉडी
2011 में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी वसीयत को संबोधित करते हुए अपने बच्चों को समान दृष्टि कोर्स से पालने की बात कही उन्होंने खुलासा किया कि वो अपनी संपत्ति अपने बच्चे श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन के बीच बराबर बांटेंगे इसके साथ ही रेडिट के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने एक बात तय कर ली है उनके बीच अंतर नहीं करूँगा जब मैं मर जाऊंगा तो मेरे पास जो कुछ भी होगा वो मेरी मेरी बेटियों मेरे बेटे के बीच समान रूप से बांट दिया जायेगा कोई भेदभाव नहीं है.
![Wave of happiness in Bachchan family after the darshan of Ganpati Bappa Wave of happiness in Bachchan family after the darshan of Ganpati Bappa](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Wave-of-happiness-in-Bachchan-family-after-the-darshan-of-Ganpati-Bappa-300x171.jpg)
जया और मैंने इस पर बहुत पहले ही यह फैसला कर लिया था हर कोई कहता है की लड़की पराया धन होती है की वो अपने पति के घर जाती है लेकिन मेरी नजर में वो हमारी बेटी है और उसके पास अभिषेक के समान अधिकार है आपको बता दें कि पिछले साल काम में अपना बंगला जलसा श्वेता बच्चन नंदा को गिफ्ट के तौर पर दे दिया उस वक्त उसकी कीमत 50 करोड़ रूपये आंकी गई थी फिलहाल आपकी क्या राय हैं आप फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा पे टुटा दुखो का पहाड़ नहीं रहे उनके पिता