अजय कुमार की बिग बजट और मल्टीस्टारर फ़िल्म वेलकम टू द जंगल यानी की वेलकम 3 को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है फिरोज नाडियाडवाला की इस फ़िल्म की कास्टिंग और डेवलपमेंट को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं ताजा अपडेट ये है की वेलकम टू द जंगल की शूटिंग करीब करीब 75% पूरी हो चुकी है इसी के साथ ये फ़िल्म तय समय पर रिलीज के लिए एडिट टेबल पर भी जा चुकी है अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही वेलकम टू द जंगल इंडियन सिनेमा इतिहास की ऐसी फ़िल्म होने वाली है जिसमें 30 से 35 स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे.
इन सारे स्टार्स को सेट पर मैनेज करना और सभी के टाइमिंग्स मैच करवाकर शूट करना मेकर्स के लिए चैलेंजिंग तो जरूर रहा होगा बावजूद इसके फ़िल्म के 75% शूटिंग पूरी हो चुकी हैं पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि इस साल क्रिसमस पर वेलकम 3 रिलीज की जा सकती है सोर्स ने पिंकविला को बताया 75% की शूटिंग पूरी हो गई है इसके अलावा टीम ने करीब 2 घंटे के एडिट को भी लगभग लगभग पूरा कर लिया है फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है.
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
- सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 5
यदि टेबल पर जो भी चीजें आई हैं और फाइन हुई है उसे देखकर भी सभी खुश है सोर्स ये भी बताया कि वेलकम 3 की कहानी इंडिया के जंगलों और वहाँ के एडवेंचर पर बेस्ड है सारे के बाद कश्मीर के जंगलों में पहुंचते हैं जहाँ से उनकी ये एडवेंचर जर्नी शुरू होती है इसके फर्स्ट लुक में भी ये सारी के डायरेक्ट जैसे कॉस्टयूम में किसी जंगल के बीच दिखाई दे रहे थे इतनी स्टारकास्ट के साथ फ़िल्म का बजट भी काफी ज्यादा है इसका बजट 300 से 400 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है .
सोर्स ने आगे ये भी बताया कि जून 2025 तक वेलकम 3 की बाकी बची शूटिंग भी पूरी कर दी जाएगी जितनी भी शूटिंग अभी तक पूरी हो चुकी है उसके फुटेज को पूरी स्पीड के साथ एडिट किया जा रहा है बाकी बचे फुटेज पर भी इसी गति से काम किया जाएगा ये मेकर्स के कुछ ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है इसमें बहुत सारे वन लाइनर्स और ट्विस्ट इन्टर्न ही देखने को मिलेंगे बाकी अब देखना होगा कि इस पिक्चर को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वैसे अक्षय अपनी इस फ़िल्म से कॉमिडी जॉनर में वापसी करने जा रहे हैं उनके अलावा फ़िल्म में परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लिवर, राजपाल यादव और लारा दत्ता जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले हैं अक्षय के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही स्काई फोर्स में दिखेंगे इसके अलावा जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5 और भूत बंगला जैसी पिक्चरों में भी वो दिखेंगे.