आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर इतने बड़े प्रोड्यूसर और फिल्मों की इंडस्ट्री में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में इतने बड़े नामी कलाकार करण जौहर जो हर फंक्शन का बनते हैं हिस्सा जिन्हें हर बड़े इवेंट्स में करते हुए देखा जाता है एन्जॉय वो हर त्यौहार मनाते हैं लेकिन वो नहीं क्यों नहीं मनाते इसका जवाब आज हम आप सबको देंगे.
ऐश्वर्या राय की भाभी श्वेता बच्चन अपने पति के साथ क्यों नहीं रहतीं?
दरअसल करण जौहर को होली खेलना कभी काफी पसंद था अब नहीं कारण ये है कि करण जौहर अपने पिता के साथ एक बार पहुंचे थे होली मनाई के लिए और होली के मौके पर करण जौहर ने वहाँ पर एन्जॉय करने की कोशिश की थी लेकिन अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ ऐसी शरारत की.
चोरी-छिपे तापसी पन्नू बन गईं दुल्हनिया?
बिना बताए करण को सीधा पूल में फेंका ऐसे की उस समय से ही सहम गए करण जौहर और तब से ही करण ने मन बना लिया कि अब तो वो होली कभी नहीं खेलेंगे होली खेलने के नाम से ही करण जौहर काफी डर जाते हैं और इसीलिए बच्चन परिवार के घर में हुई उस शरारती होली की घटना ने करण के अंदर ऐसा डर पैदा किया है.
![What did Amitabh's granddaughter Navya do that made Jaya Bachchan cry What did Amitabh's granddaughter Navya do that made Jaya Bachchan cry](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/What-did-Amitabhs-granddaughter-Navya-do-that-made-Jaya-Bachchan-cry-300x171.jpg)
कि वो डर आज तक उनके उनके अंदर से नहीं गया फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
घमंड में चूर हुई अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह को दिखाया नीचा