12 जनवरी को डाकू महाराज नाम की एक तेलुगु फ़िल्म रिलीज हुई नंदमुरी बालकृष्ण ने जुलाई में नजर आए फ़िल्म को रिलीज हुए अभी 1 दिन हुआ है और मेकर्स से इसकी सक्सेस पार्टी भी रख डाली हालांकि इस फ़िल्म के बारे में ये सबसे हैरान करने वाली बात नहीं है इस सक्सेस पार्टी से एक वीडियो शेयर किया गया जिस पर उर्वशी रौतेला और नंदमूरी बालकृष्णा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है डाकू महाराज और उससे जुड़े ट्रोलिंग का सिलसिला कुछ दिन पहले शुरू हुआ था.
मेकर्स ने द बीड़ी, द बीड़ी नाम का एक गाना रिलीज किया था ये डान्स नंबर था मगर कोरियोग्राफी ऐसी थी कि बुद्धिजीवियों के सिर के ऊपर से निकल जाए द बीड़ी द बीड़ी में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के डांस को किसी भी तरह से समझाया नहीं जा सकता खुद स्टेप्स में नंदमुरी बालकृष्ण अपने पर को स्टार पर मुक्के चला रहे हैं इन्टरनेट इस गाने ने धज्जियां उड़ा दीं किसी ने उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्णा के एज गैप को पॉइंट आउट किया तो किसी ने गाने की कोरियोग्राफी को वल्गर बताया.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
खैर फ़िल्म की सक्सेस पार्टी वाले वीडियो में उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण डांस कर रहे हैं और बालकृष्ण अचानक से द बीड़ी द बीड़ी वाले स्टेप करने लगते हैं उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया उसके बाद से नंदमुरी बालकृष्ण को लगातार ट्रोल किया जा रहा है तो किसी ने लिखा कि ये क्रिंज से भी बदतर है तो किसी ने लिखा है कि हमें उर्वशी के लिए बुरा लग रहा है उन्हें ऐसी फ़िल्म करने की क्या जरूरत है.
एक यूज़र ने लिखा कि डान्स ये लोग कर रहे हैं और शर्म मुझे आ रही हैं एक यूज़र ने लिखा है की ये बिल्कुल भी फनी नहीं है और मैं नंदमूरी बालकृष्णा की तरफ से माफी मांगना चाहता हूँ बता दें इस पूरे मसले पर उर्वशी या नंदमुरी बालकृष्ण की तरफ से कोई कॉमेंट्स नहीं आया है बाकी अगर डाकू महाराज की बात करें तो फ़िल्म ठीक रिव्युस के साथ खुली क्रिटिक्स से अपने रिव्युस में नंदमुरी बालकृष्ण के काम की तारीफ की.
फ़िल्म में उनके और उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रज्ञा जयसवाल जैसे ऐक्टर्स ने भी काम किया है बॉबी इस फ़िल्म के मेन विलेन हैं डाकू महाराज ने पहले दिन 25.35 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया बाकी मेकर्स ने बताया कि फ़िल्म ने पहले दिन दुनिया भर से 56 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है आपको ये गाना कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.