साल 2023 में शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर तगड़ा कमबैक किया, पठान और जवान जैसी फ़िल्में 1000 करोड़ क्लब में भी पहुंची, उस साल की उनकी आखिरी रिलीज फिल्म थी डंकी, राजकुमार हिरानी उनके डाइरेक्टर थे मगर ये बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक डंकी ने 212 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था अब हाल ही में हैरानी में पर बातचीत की. कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि डंकी बनाते वक्त क्या ऐसा महसूस हो रहा था की इस फ़िल्म में कुछ कमी रह गई है.
हिरानी ने जवाब दिया कोई भी फ़िल्म बनाने से पहले मैं अभिजात के साथ यही कोशिश करता हूँ कि एक अनोखे आइडिया पर काम किया जाए, डंकी के लिए जब मुझे पता चला की जालंधर लुधियाना में ऐसी दुनिया है मैं कोविड के दौरान माँ गया भी, मास्क लगाकर क्लास में बैठा जाता था तो मैंने देखा कि एक ऐसी दुनिया है जहाँ लाखों की तादाद में लोग गैर-कानूनी ढंग से विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं उन क्लासेस में बैठो तो दिखता हैं की वो दुनिया फनी भी है और दु:खद भी.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
फनी ये है की जो टीचर पढ़ा रहे हैं उन्हें खुद अंग्रेजी नहीं आती और दुख ये है की ये लोग अपना जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं मैंने सोचा की यूनीक दुनिया है इसकी कहानी बतानी चाहिए, अगर हमको उस वक्त लगता है की ये पिछली फिल्मों से अलग है तो हम ही नहीं पाते, आपको अपनी कहानी पर भरोसा करना होता है फ़िल्म को लिखने में काफी ऊपर नीचे हुआ एक पॉइंट के बाद हमको लगा कि इस फ़िल्म में एंटरटेनमेंट भी है और ये थोड़ी अलग है.
पर ये जज करना बहुत मुश्किल है कि ये फ़िल्म कैसी बनेगी लोगों का फाइनल रिएक्शन क्या होगा मैं आज ही ऐनालाइज नहीं कर सकता की कौन सी फ़िल्म ज्यादा चलती और कौन सी कम, हम अपने कारण ढूंढने रखते हैं हम कहते है की एजुकेशन सिस्टम की कहानी से लोग जुड़ाव महसूस करते हैं या इमिग्रेशन की कहानी के साथ ऐसा नहीं होता, राजकुमार हिरानी पहले भी शाहरुख और डंकी को लेकर मीडिया में बात कर चुके हैं.
दिसंबर 2023 में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था शाहरुख इस कहानी से काफी खुश थी मैं शाहरुख के साथ काफी सालों से काम करना चाहता था मेरे लिए वो बात पूरी हुई थी हम दोनों ने फाइनली साथ काम किया बड़ा मज़ा आया बनाने में, वो महान इंसान इन सभी पर प्यार बरसाते हैं उनके साथ हमेशा मज़ा ही आता है मेरे लिए ऐसा है की अनोखी कहानी कहनी चाहिए, अच्छा ये ऐक्शन फ़िल्म है और ये इतना बिज़नेस कर रही है तो हमे भी यही बनानी चाहिए.
तो इसमें हम नया क्या कर रहे हैं बिज़नेस को कोई प्रीडिक्ट नहीं कर सकता हमें कहानी अच्छी लगी या नहीं, हम ये कह सकते हैं बिज़नेस तो हर फ़िल्म का कुछ नहीं है, ये है कि सालों बाद कौन सी फ़िल्म की याद रहती है आपके जहेन में कौन सी फ़िल्म घुस जाती है मुझे नहीं पता की आनंद और प्यासा ने कितना बिज़नेस किया था मैं तो इन फिल्मों को याद करता हूँ बाकी शाहरुख की बात करें तो वो अपनी अगली फ़िल्म किंग पर काम कर रहे हैं इस फ़िल्म को पठान वाले सिद्धार्थ आनंद डाइरेक्ट करेंगे.