पुष्पा 2 द रूल ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है फ़िल्म ने 32 जिलों में 1831 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है ये बाहुबली 2, केजीएफ 2, पठान और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है पहले स्पॉट पर आमिर खान की फ़िल्म दंगल है अल्लू अर्जुन की फ़िल्म की कमाई थम नहीं रही है उसके बाद वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हुईं मगर वो बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सकी.
अब जनवरी में नई फ़िल्में आने वाली है राम चरण की गेम चेंजर नए साल की पहली बड़ी फ़िल्म होगी, पुष्पा 2 के मेकर्स ने उसके सामने तगड़ी कमाई करने का भी जुगाड़ निकाल लिया है ये फ़िल्म बनाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स अनाउंस किया है कि 11 जनवरी से पुष्पा 2 का री-लोडेड वर्जन सिनेमाघरों में उतारा जाएगा यानी 20 की नई फुटेज देखने को मिलेंगे फ़िल्म के इस कट में कौन-कौन से नये सीन होंगे इसे लेकर मेकर्स से कुछ ये नहीं बताया मगर उन्होंने जो नया पोस्टर उतारा है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
उससे थोड़ा हिंट मिलता है पुष्पा 2 के सबसे पहले सीन में दिखाया जाता है कि पुष्पाराज जापान पहुँच गया और वो वहाँ कुछ लोगों से लड़ रहा है इतने में उसकी आंख खुलती है और उसे एहसास होता है ये सिर्फ सपना था मेकर्स ने जो नई फोटो शेयर की है उसमें अल्लू अर्जुन उसी गेटअप में है जो उनके किरदार ने जापान में पहनी थी मुमकिन है की इस नई फुटेज में जापान वाले हिस्सों के सीन होंगे दिखाया जाएगा कि पुष्पाराज जापान क्यों गया.
वहाँ उसके दुश्मन कौन बने फ़िल्म के ट्रेलर में भी पुष्पा को जापान में दिखाया गया था हालांकि फ़िल्म से ये हिस्से हटा दिए गए थे फिर खबर आई कि पुष्पा 3 में जापान वाली सिक्वेन्स को दिखाया जाएगा मगर हम मुमकिन है की नई फुटेज में जापान वाले सीक्वेंस को जगह मिलेगी. पुष्पा 2 की रिलीज से पहले छपी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने जापान में शूट भी किया था उन्होंने कुछ सीन शूट किया जहाँ उनका किरदार गाड़ी चलाता है.
और साथ ही जापानी पारंपरिक तलवार कटाना से भी लड़ता है अब इन सीन्स को नई फुटेज में लपेटकर उतारा जाएगा बाकी फ़िल्म को लेकर जैसी हाइप चल रही है उसे देखकर लग रहा है कि मेकर्स का ये फैसला उनके हक में काम कर सकता है ये शंकर की गेम चेंजर का गेम खराब कर सकती है या नहीं इसका जवाब तो वीकेंड पर ही मिलेगा पर क्या आप ये वर्जन देखने के लिए थिएटर जाएंगे आप अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.