अमिताभ बच्चन को लेकर फैन्स काफी ज़्यादा परेशान हो गए थे जब उन्हें ये पता चला था कि ऐक्टर कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं कहा जा रहा था कि बिग बी की एंजियोप्लास्टी हुई है खैर अब फैन्स को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी दुआ काम कर गई है बिग बी दरअसल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी की एनजीओ प्लास्टी शुक्रवार को हुई थी और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था ऐंजिओप्लास्टी हार्ट की नहीं बल्कि पैर की हुई एक बिमारी है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ के बंगले में हुई दिवाली पार्टी के दौरान जब बाहर खड़ी दिखीं बहुरानी ऐश्वर्या
और उनके पैर में क्लॉट था वहीं परिवार की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जाना बाकी था बता दें कि बिग बी के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर से पहले ही उन्होंने अपनी क्रिकेट टीम को लेकर ट्वीट किया था कि आंखें खोलकर देख कान लगाकर सुन लो मेरे मुंबई की होगी जय जयकार ये बात आप मान ले बता दें कि इस साल के शुरुआत में अमिताभ के कलाई की सर्जरी हुई थी जनवरी में उन्होंने अपने ब्लॉग में अक्षय कुमार के साथ फोटो शेयर की थीं.
यह भी पढ़ें: वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्टर विवेक ओबरॉय ने पत्नी को दिया खास तोहफा, इतना महंगा
जहाँ उनके हाथ में पट्टी दिख रही थीं उन्होंने फोटो शेयर करके लिखा था अक्षय जो की आईएसपीएल के ओनर्स में से एक है और उन्हें अपने हाथ की सर्जरी समझा रहा हूँ वहीं पिछले साल मार्च में कलकी 2898 एडी की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गयी जिसके बाद उन्हें बेड रेस्ट के लिए बोला गया इसी वजह से वो अपनी लास्ट फ़िल्म के प्रमोशन के लिए विदेश नहीं जा पाए थे.
![What happened to Amitabh Bachchan, why did Amitabh reach the hospital What happened to Amitabh Bachchan, why did Amitabh reach the hospital](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/What-happened-to-Amitabh-Bachchan-why-did-Amitabh-reach-the-hospital-300x171.jpg)
क्योंकि उन्हें ट्रेवल से मना किया गया था इसी के साथ बताते चलें कि बिग बी पिछली बार फिल्म कलकी 2898 एडी में नजर आए थे और जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर खान परिवार को मिली ये बड़ी खुशखबरी