अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फ़िल्म स्काई फोर्स विवादों में फंस गई है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने फ़िल्म के मेकर्स पर झूल करने के आरोप लगाए हैं, उन्होंने बताया कि मेकर्स भी फ़िल्म की टिकट खुद ही ब्लॉक कर ली थी यानी की ब्लॉक बुकिंग की थी ताकि ऐसा लगे की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा प्रदर्शन कर रही है. कोमल नहाटा ने लिखा की फ़िल्म ने पहले हफ्ते उम्मीद से कम कमाई की थी उन्होंने लिखा कि फ़िल्म को पहले शुक्रवार कमजोर शुरुआत मिली.
लेकिन उसके बाद दूसरे दिन कमाई तेज होने लगी, तीसरे दिन यानी कि रविवार को और भी बेहतर आंकड़े दर्ज किये, देशभक्ति वाली थीम की वजह से फ़िल्म रिपब्लिक डे वाले दिन रिलीज की गयी कोमल नहाटा ने आगे लिखा पहले फ्राइडे को फ़िल्म ने 5.5 करोड़ रूपये कमाई थी शनिवार को कलेक्शन 10.5 करोड़ रूपये तक पहुँच गए और रविवार को 14 करोड़ रूपये की कमाई हुई पहले वीकेंड का टोटल कुल कलेक्शन 30 करोड़ रूपये का था.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
उसके बाद पहले सोमवार को फ़िल्म ने 3.25 करोड़ रूपये कमाए, मंगलवार को 3 करोड़, बुधवार को 2.25 और गुरुवार को 2 करोड़ रूपये कमाए, इस तरह से फ़िल्म के वीक डे वाली कमाई 10.5 करोड़ रूपये रही, इस हिसाब से पहले हफ्ते का टोटल 40.5 करोड़ रूपये रहा. हालांकि रिकॉर्ड दर्शा रहे हैं कि फ़िल्म का टोटल कलेक्शन 80 करोड़ रूपये रहा वो इस वजह से क्योंकि हर दिन जो टिकट नहीं बिकी उनकी भारी ब्लॉक बुकिंग की गई है.
ऐसा इसलिए किया गया ताकि ये लगे की फ़िल्म टिकट खिड़की पर कमाल कर रही है ये बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉक बुकिंग है इसका सबूत ये है कि जब बुक माइ शो.कॉम पर हाउस फुल दिखा रहा था तो सिनेमा हॉल खाली थे कोमल नहाटा ने आगे लिखा कि पहले देशभर के अलग अलग सिनेमाहॉल चेन में ब्लॉक बुकिंग की जा रही थी लेकिन कुछ दिन बाद ऐसा सिर्फ पीवीआर आईनोक्स में ही किया गया, ऐसा पहली बार नहीं है कि ब्लॉक बुकिंग या कॉर्पोरेट बुकिंग जैसे शब्द फ़िल्म बिज़नेस से जुड़े हों.
ऐसा कहा जाता है कि फ़िल्म के मेकर्स कमाई के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए खुद बड़ी तादाद में टिकट खरीद लेते हैं या फिर फ़िल्म के ऐक्टर्स जिन ब्रैन्डस का प्रचार करते हैं वो उन ब्रांच को टिकट खरीदने के लिए कहते हैं जैसे मान लीजिए कोई एक्टर किसी कंपनी को एंडोर्स करता है तो वो उस कंपनी से कहेगा कि आप मेरी फिल्म की इतनी टिकट खरीदिये और चाहें तो अपने कर्मचारियों में बाँट दो, कोर्पोरेट बुकिंग या ब्लॉक बुकिंग के साथ ऐसा मसला है की इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता.
कोई ऐक्टर या प्रोड्यूसर किसी कंपनी को पैसे दे रहा है की आप जाकर हमारी फ़िल्म की इतनी टिकट बुक कर लीजिये तो कागज पर ऐसा ही दिखेगा की उस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए इतनी टिकट बुक किया है फ़िल्म ट्रेड में ये प्रैक्टिस इसलिए की जाती है ताकि फ़िल्म को लेकर हाइप बनाई जा सके, बाकी अगर स्काई फोर्स की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 10 दिनों में 99.75 करोड़ रूपये कमाए हैं वहीं मेकर्स ने बताया कि स्काई फोर्स में 9 दिनों में 111 करोड़ रूपये कमा लिए है.