शोएब इब्राहिम से निकाह से पहले रौनक सैमसन की बीवी थी दीपिका सिर्फ 5 साल ही टिका था पहले पति संग एक्ट्रेस की शादी का रिश्ता दूसरे शौहर शोएब को माना जाता है रौनक और दीपिका की शादी टूटने की वजह अब कहाँ है और किस हाल में हैं दीपिका के पहले पति रौनक टीवी की फेवरेट सिमर बहू दीपिका कक्कड़ माँ बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक ले चुकी है और अब तो वो बिज़नेस वर्ल्ड में भी कदम रख चुकी हैं.
भरी महफ़िल में नशे में चूर होकर अमिताभ को खरी खोटी सुनाता रहा ये डायरेक्टर
दीपिका ने खुद का ऑनलाइन क्लोदिंग बिज़नेस भी शुरू कर दिया है दीपिका के मुताबिक पति शोएब इब्राहिम ने उनका सपना पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है वो शोएब ही हैं जिनके चलते उनका सबसे बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है सोऐब से शादी के बाद दीपिका खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं हालांकि एक्ट्रेस की पहली शादी के किस्से भी अक्सर चर्चा में छाये रहते हैं अक्सर लोग सवाल करते हैं कि आखिर कहाँ हैं.
5 साल के बेटे की मां ने करोड़पति मंगेतर से की व्हाइट वेडिंग
और किस हाल में हैं दीपिका के एक्स हस्बैंड रौनक सैमसन तो आपको बता दें कि भले ही रौनक सैमसन का शोबिज की दुनिया से कोई नाता ना हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं कभी जेट एयरवेस में पायलट के तौर पर काम करने वाले रौनक सैमसन अपनी ये जॉब छोड़ चुके हैं पायलट की नौकरी छोड़ रौनक ट्रेवलर बन गए हैं दुनिया के अलग अलग शहरों में घूमना और उन्हें एक्स्प्लोर करना रौनक को बेहद पसंद है.
![What is the condition of first husband Raunak Samson after divorce from Deepika Kakkar What is the condition of first husband Raunak Samson after divorce from Deepika Kakkar](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/What-is-the-condition-of-first-husband-Raunak-Samson-after-divorce-from-Deepika-Kakkar-300x171.jpg)
रौनक अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ऐडवेंचर जर्नी की तस्वीरें और विडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं साथ ही फैन्स को ट्रैवल इन गोल्स भी देते हैं घूमने फिरने के अलावा रौनक फूड और म्यूजिक लवर भी हैं रौनक काफी अच्छा गिटार बजाते हैं जिसकी जानकारी उनके इन्सटा बायो में मिलती है गिटार बजाते हुए रौनक की कई तस्वीरें और विडियोज इन्सटा पर मौजूद है खाने के प्रति रौनक की दीवानगी उनकी इन तस्वीरों और विडियोज में देखने को मिलती है.
बुढ़ापे में भी अमिताभ से एकतरफ़ा प्यार करने पर रेखा ने कह दी ये बात
दीपिका कक्कड़ और रौनक सैमसंग के टूटे रिश्ते के बारे में बात करें तो बता दें कि दीपिका और रौनक की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी दरअसल एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका एयर होस्टेस हुआ करती थी जबकि रौनक पायलट थे फ्लाइट के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों प्यार कर बैठे साल 2011 में दीपिका और रौनक ने शादी कर ली थी कहा जाता है की रौनक से शादी करने के लिए दीपिका ने तब भी अपना धर्म बदला था और क्रिस्चन धर्म अपनाया था.
हालांकि ये शादी दीपिका के लिए गलत फैसला साबित हुई थी दीपिका और रौनक की शादी सिर्फ 3 साल ही चली और दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दीपिका और रौनक के तलाक का जिम्मेदार शोएब इब्राहिम को ठहराया जाता है कहते हैं कि सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर ही दीपिका और शोएब के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थी जिसका सर एक्ट्रेस की शादी पर पड़ा था वहीं दीपिका के मुताबिक इससे शादी का अनुभव उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था.
कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए मामले पर जानिये क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा
रौनक उनके साथ मारपीट करते थे और इस टॉर्चर को बर्दाश्त करना दीपिका के लिए मुश्किल हो गया था है अब ये सभी बातें सिर्फ एक अतीत है आप दीपिका एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ हैप्पिली मैरिड हैं और अपने बेटे रुहान के साथ पैरेंटहुड को ये दोनों एन्जॉय कर रहे हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.