क्या है बॉबी देओल की कंगुआ का मतलब कहाँ से आया ये शब्द आइए जानते हैं कि बॉबी सूर्या की इस फ़िल्म का असल मीनिंग क्या है बता दें साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में एक नाम तमिल थ्रिलर कंगुआ का भी है मोटे बजट में बनी फ़िल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल मेन लीड में है शिवा के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म का कंगुआ का ऐलान पिछले साल हुआ था.
यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी, बेबी के जन्म से घर में गूंजी किलकारियाँ?
4 साल के इंतजार के बाद अप्रैल 2023 में शिवा ने मूवी के टाइटल की अनाउंसमेंट की थी और फिर धमाकेदार पोस्टर भी शेयर किया था सूर्या और बॉबी देओल के खूंखार अवतार ने ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी थी कंगुआ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फ़िल्म देखने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि आखिर इसका मतलब क्या होता है पिछले साल जुलाई में जब शिवा ने फ़िल्म का टाइटल और पहला पोस्टर रिवील किया था.
यह भी पढ़ें: टीवी की पार्वती आकांक्षा पुरी की बेशर्मी, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल संग जिम में पार की हदें
तब उन्होंने मूवी के नाम का अर्थ भी समझाया था उन्होंने फ़िल्म का नाम बहुत सोच समझ कर रखा है जो उनकी कहानी को अच्छे से दर्शाता होता है शिवा ने खुलासा किया था की कंगुआ शब्द प्राचीन तमिल शब्द से लिया गया है जिसका मतलब होता है आग और इसकी झलक तो फ़िल्म में दोनों स्टार्स के भीतर देखने को मिल ही गई है फ़िल्म में कितनी आग है स्टार्स में कितनी आग है ये साफ हो चुका है.
![What is the meaning of Bobby's film 'Kanguva' Where did this word come from What is the meaning of Bobby's film 'Kanguva' Where did this word come from](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/What-is-the-meaning-of-Bobbys-film-Kanguva-Where-did-this-word-come-from-300x171.jpg)
और यही वजह है कि फ़िल्म को लेकर के बज भी हाई लेवल पर बना हुआ है बता दें पीरियड ड्रामा कंगुआ की अनाउन्समेंट साल 2019 में की गई थी साल 2021 तक फ़िल्म की तैयारी भी शुरू हो गई थी लेकिन फिर फ़िल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था फ़िल्म मोटे बजट की थी ऐसे में निर्माता ज्ञानवेल द्वाजा ने फ़िल्म का निर्माण करने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें: अभिषेक पर फूटा आराध्या का गुस्सा पूछा ये सवाल?
बाद में प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशन ने निर्माता से हाथ मिलाया और फिर से फ़िल्म का रुका हुआ काम शुरू हुआ फिल्म पर लगभग 300 से 350 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं ये अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है इसे गोवा केरल और राजमुंदरी जैसी जगहों पर शूट किया गया है वैसे इस पूरी खबर पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.