बीते कुछ दिनों से शाहरुख खान और गौरी खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर चल रही है उस पर शाहरुख और उनके परिवार को ट्रोल किया जा रहा है लोग लिख रहे हैं कि शाहरुख ने शादी के 33 साल बाद गौरी को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया आगे बढ़ने से पहले बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है वायरल फोटो में दिख रहा है की शाहरुख गौरी और उनके बेटे आर्यन मक्का में है और गौरी में हिजाब पहना है बहुत जगह छपा कि शाहरुख नए साल पर परिवार के साथ मक्का गए थे.
लेकिन ये सच नहीं है और ये फोटोस भी एआइ से बनाई गई है शाहरुख और गौरी अपनी धार्मिक पहचान को लेकर हमेशा से मुकर कर रहे हैं तथा 2005 में गौरी ने कॉफी विद करण पर इस बारे में कहा था एक बैलेंस बना हुआ है मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूँ पर उसका ये मतलब नहीं कि मैं अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाउंगी मैं उसमें यकीन नहीं करती, हर कोई अपने धर्म को मानता है हालांकि दोनों तरफ से सम्मान की भावना होनी चाहिए.
- मुंबई में पकड़ा गया दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार घोटाला, शाहरुख, डॉली चायवाला, आलिया, राखी
- विवाद के बाद सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुआ सिंगर उदित नारायण न्यू किसिंग वीडियो
- बैडएस रवि कुमार मूवी रिव्यु, हिमेश रेशमिया, प्रभुदेवा, जॉनी लीवर | Badass Ravi Kumar Movie Review
जिससे शाहरुख कभी भी मेरे धर्म का अपमान नहीं करेंगे और मैं उनके धन का अपमान नहीं करूँगी, शाहरुख ने साल 2013 में आउटलुक को दिए एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बात की थी उन्होंने कहा था की अक्सर उनके बच्चे अपनी धार्मिक पहचान को लेकर कन्फ्यूज रहते है शाहरुख उन्हें समझते है की वो सबसे पहले एक भारतीय हैं उनका सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है शाहरुख ने इस बारे में कहा था.
कई बार वो यानी की बच्चे उनसे पूछते है की हमारा धर्म क्या है और मैं एक अच्छी हिंदी फ़िल्म हीरो की तरह कहता हूँ तुम सबसे पहले भारतीय हो और इंसानियत तुम्हारा धर्म है या फिर मैं गंगनम स्टाइल में पुरानी हिंदी फ़िल्म का गाना गाता हूँ ‘तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’, बाकी शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही किंग की शूटिंग शुरू करने वाले है.
पहले इस फ़िल्म को सुजॉय घोष बनाने वाले थे लेकिन अब सिद्धार्थ आनंद फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे किंग में शाहरुख के साथ सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी नजर आएँगे ये ईद 2026 पर रिलीज होने वाली है दूसरी ओर आर्यन की पहली वेबसेरीज़ 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका टाइटल स्टारडम होगा हालांकि मेकर्स ने ये अनाउंस नहीं किया है.