यश की फ़िल्म टॉक्सिक साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है केजीएफ सिरीज़ की बंपर कामयाबी के बाद पूरे देश की नजर है की वो अपने अगले प्रोजेक्ट में क्या करने वाले है. हाल ही में यश के को ऐक्टर अक्षय ओबेरॉय ने फ़िल्म के ऐक्शन पर बात की है, उन्होंने बताया कि इसे बहुत बड़े स्केल पर माउंट किया जा रहा है बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया टॉक्सिक बहुत कमाल की फ़िल्म होने वाली है ये बहुत ऐम्बिशियस फ़िल्म है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 13
गीतू मोहनदास बहुत बेहतरीन डायरेक्टर हैं यश की सोच हर किसी से बड़ी है उनकी रिस्क लेने की काबिलियत और बाउंड्री को खुश करना कमाल की बात है उन्होंने फ़िल्म में जो ऐक्शन किया वैसा इंडिया में आज तक नहीं हुआ. पहले टॉक्सिक को यश 19 के टाइटल से बनाया जा रहा था जब से इस फ़िल्म की खबर बाहर आई थी तभी से कहा जा रहा था की ऐम्बिशियस फ़िल्म होने वाली है. मीडिया में अब तक जितनी भी खबरें बाहर आई हैं उन्हें देखकर लग रहा है की कथन गलत नहीं होने वाला.
बीते सितंबर में मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म पर 1000 लोगों का क्रू काम कर रहा है इस रिपोर्ट में आगे बताया गया गीतू ने इस फ़िल्म के लिए करीब 450 ऐक्टर्स को जोड़ा है इसमें छोटे बड़े सभी ऐक्टर्स के नाम शामिल हैं ये सभी फ़िल्म की शूटिंग का हिस्सा होंगे फ़िल्म के लिए 300 फॉरेन ऐक्टर्स का भी सपोर्ट लिया गया है जिन्हें फ़िल्म की कुछ कुछ सिक्वेन्स में दिखाया जाएगा हालांकि इसकी शूटिंग पर बारिश का असर हुआ है इसलिए रुक-रुककर फ़िल्म शूट की जा रही है.
इसी वजह से फ़िल्म का कई हिस्सा रात में भी शूट किया जा रहा है भारी भरकम बजट वाली इस उसके लिए टीम दिन रात काम कर रही है पहले फ़िल्म जून 2024 में फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन बारिश और दूसरी वजहों के चलते ये खिसकती रही उसके बाद सितंबर में फ़िल्म पर काम शुरू हुआ मेकर्स को कर्नाटक में 20 एकड़ की जमीन पर सेट बनाया है खबर आई है कि मेकर्स ने गैरकानूनी ढंग से पेड़ काट कर उस जमीन पर अपना सेट बनाया है.
उनके खिलाफ़ केस दर्ज हुआ था बाकी टॉक्सिक की बात करें तो फ़िल्म में यश के साथ नयनतारा और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी नयनतारा फ़िल्म में उनकी बड़ी बहन बनी है पहले ये रोल करीना कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन किसी वजह से वो ये फ़िल्म नहीं कर सकी बता दें कि टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14