बॉलीवुड के जूनियर बच्चन अभिषेक किस तरह से अपनी जिंदगी के कई राज़ से आजकल पर्दा उठा रहे हैं बेझिझक, लोग उन्हें ट्रोल करे लोग उनके बारे में कुछ भी कहे उनकी एक्टिंग करियर पर सवाल खड़े करे उनकी एक्टिंग स्किल्स को क्रिटिसाइज करें अब कोई फर्क नहीं पड़ता है अभिषेक को, क्योंकि फैमिली और लाइफ पार्टनर का सपोर्ट अभिषेक के साथ अपने ज़िन्दगी के हर स्टेज पर है और हाँ ये बात अभिषेक ने साबित किया है ऐश्वर्या ने हर स्टेज पर अभिषेक बच्चन को उन्हें तराशने का मौका दिया है और आज भी ज्यादा सहारा दिया उन्हें सपोर्ट किया उन पर विश्वास दिखाया.
बहू सुहाना के स्वागत में श्वेता बच्चन ने की खास तैयारी, खुशी में झूमती आई नज़र
इसलिए वेबसेरीज़ की दुनिया में अभिषेक बच्चन ने कमाल भी किया हो ओटीटी पर रिलीज होने वाली उनकी फ़िल्म ने कमाल किया खैर आज हम बात करने वाले हैं अभिषेक बच्चन को होने वाली एक ऐसी बिमारी के बारे में जिसका जिक्र आमिर खान ने भी अपनी पहली डायरेक्टर डेब्यूट फिल्म में की है जी हाँ ये एक ऐसी बिमारी है जिसकी लाचारी की वजह से बच्चे छोटी उम्र में ही किसी को भी ना तो लर्निग फेस में आसानी होती है ना ही मैथ्स बनाने में आसान होता है ना ही कुछ याद होता है पढ़ाई करना काफी मुश्किल हो जाता है एजुकेशन की एज में बहुत ही प्रॉब्लम्स आती है.
अमिताभ का घर ‘जलसा’ छोड़ते ही बेटे अभिषेक ने खोले ये राज़, दो हिस्सा में बटा परिवार
अभिषेक बच्चन की जिंदगी का वो एक ऐसा हिस्सा है अतीत है जिससे पर्दा अभिषेक ने खुद ही उठाया तो आइए जानते हैं अभिषेक के लाइफ सीक्रेट वो सीक्रेट डिजीज से जुड़ चुके हैं बॉलीवुड की जूनियर बच्चन साहब यानी की अभिषेक बच्चन ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में ये खुलासे किये थे किस तरह से उन्हें डाइसेलेक्सिया नाम की बिमारी की वजह से सिर्फ नाइन इयर्स के वो थे और उन्हें यूरोपियन स्कूल में भेजा गया था दरअसल हम बात कर रहे हैं आज से 12 साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने इस बिमारी से काफी तकलीफ झेली तो लोग काफी अचंभित रहे.
![When Abhishek Bachchan fell victim to this terrible disease, he kept writhing in pain When Abhishek Bachchan fell victim to this terrible disease, he kept writhing in pain](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/When-Abhishek-Bachchan-fell-victim-to-this-terrible-disease-he-kept-writhing-in-pain-300x171.jpg)
अभिषेक बच्चन को वही बिमारी हुई थी जो बिमारी के बारे में रिवील किया था बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी फ़िल्म साल 2007 में रिलीज जो उन्होंने की थी उस फ़िल्म में हम बात कर रहे हैं फ़िल्म तारे जमीन पर के बारे में आमिर इस फ़िल्म से डायरेक्टर डेब्यूट करते नजर आए थे साल 2007 क्या आपको मालूम है इस फ़िल्म में जो बिमारी दिखाई गई थी ऐक्टर को स्टार किड को उस बिमारी का शिकार रियल लाइफ में अभिषेक बच्चन हो चुके हैं जीहाँ छोटे थे तो उन्हें डाईसेलेक्सिया नाम की बिमारी थी अभिषेक ने इस बारे में कहा था बचपन में इसको भी पढ़ने लिखने में तकलीफ होती थी.
लेकिन अब देखो क्या धूम मचा रहा है आमिर खान ने अभिषेक बच्चन के बारे में ये कहा था कि किस तरह से उन्हें दिक्कत होती थी पढ़ने लिखने में लेकिन आज वो धूम मचा रहे हैं ये आमिर खान का कहना था अभिषेक बच्चन के बारे में 43 साल की उम्र में अभिषेक के ये राज़ से पर्दा उठा था जब वह पिता बन चुके थे ऐसे में क्या आपको मालूम है अभिषेक ने इस डिसेबिलिटी के बारे में आग कितने दिनों तक लोगों से छुपाया क्योंकि वो बताने को तैयार नहीं थे फिर अभिषेक बच्चन ने एडमिट किया और कहा इस बिमारी के बारे में कि हाँ मैं डाइसेलेक्सिया से पीड़ित था 9 साल की उम्र में.
जलसा छोड़ने के बाद बहू ऐश्वर्या के बर्ताव पर ये बोली जया बच्चन
और यूरोपियन स्कूल में उन्हें फिर भेजा गया इस बिमारी से उभरने के लिए डाइसेलेक्सिया होने के बावजूद ग्रेजुएशन वो करने के लिए तैयार थे और उन्होंने कहा अपने आपको अपनी प्रॉब्लम को समझना बहुत जरूरी है आज के समाने में इन द फील्ड ऑफ एजुकेशन अभिषेक ने कहा कि आप सबको ये एक्सेप्ट करना पड़ेगा कि आप अलग है स्लो लर्नर शुड बी स्टेम्ड ये कहना था अभिषेक बच्चन का बता दें कि अपनी पत्नी से 1 साल छोटे अभिषेक बच्चन का ये कहना था कि वो अपनी वाइफ से भी काफी सपोर्ट पाते हैं अपनी जिंदगी के कई राज़ उन्होंने खोले हैं.
तब उन्होंने अपनी वाइफ से कई तरह के सपोर्ट भी हासिल किए हैं क्या आप सबको मालूम है कि अभिषेक बच्चन पर अपना दिल लुटाने वाली ऐश्वर्या ये सब जानती थी अभिषेक के बारे में जी हाँ आपको बता दें इसके अलावा अभिषेक बच्चन को स्लिप टेस्ट नाम की भी बिमारी हो चुकी है डाईसेलेक्सिया बीमारी के बारे में जी हाँ बहुत कम लोग इस बिमारी के बारे में जानते हैं इस बिमारी में किस तरह की तकलीफें होती है जो अभिषेक बच्चन को हुई थी आइये इस बारे में भी आपको बता देते हैं जी हाँ लर्निंग डिसेबिलिटी और रीडिंग डिसेबिलिटी जो बच्चों में होता है खासकर उसे डाईसेलेक्सिया कहते हैं.
और आपको बता दें कि स्पीच साउन्ड एंड आइडेंटिफिकेशन इशूज़ से भी जूझना पड़ता है लेटर्स और वर्ड्स के बीच रिलेट करने में काफी दिक्कतें आती हैं और ब्रेन को लैंग्वेज प्रोसेस करने में काफी ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ती है इसलिए इस बिमारी ने बच्चों को काफी तकलीफ होती है और बच्चे अपनी तकलीफ ज़ाहिर भी नहीं कर पाते आपको ये बता दें कि पूरी तरह से रीडिंग करने में दिक्कत होती है स्पेल करने में दिक्कत होती है ये सारे इस बिमारी के सिम्पटम्स है मैथ प्रॉब्लम सॉल्व करने में दिक्कतें आती है रिमेम्बर करने में लर्न करने में दिक्कतें आती हैं.
बच्चों संग ऐसा बर्ताव करती है श्वेता बच्चन, सरेआम जया ने खोली पोल
ये सारी प्रॉब्लम होती है टॉफर हो जाती है कोई भी चीज़ जैसा की आपको पता ही है अभिषेक बच्चन ने अपनी जिंदगी के जिस भी किसी राज़ से लोगों को रूबरू कराया है उन्होंने हमेशा जीवन के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो खुद को बहुत लकी मानते हैं कि उनके पास ऐसे पेरेंटस है जो कि उनके लिए हमेशा खड़े रहे उनकी नाकामियों का मजाक नहीं बनाया बल्कि उनकी कमियों को उभारकर उन्हें बेहतर इंसान बनाया है अपनी माँ जया बच्चन और अपने पिता अमिताभ बच्चन के बारे में बेझिझक कहने वाले अभिषेक ने कुछ समय पहले स्वीकार किया था कि वो जलसा में नहीं रहते.
और इन दिनों जहाँ ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच रिश्ते में तालमेल नहीं बैठ रही है जलसा में इस तरह की खबरें आ रही थी इसलिए वो अलग रह रहे थे इस पर आपको बता दें कि 5 साल पहले ही अभिषेक ने क्लियर दिया था वत्सा में वो रह रहे हैं जलसा से सटे हुए वत्सा में हो रहे है जलसा में नहीं रहते जलसा में अमिताभ जया रहते है इससे एक बात साफ हो चुकी है कि बच्चन परिवार में कलह की वजह से पारिवारिक रिश्तों में दूरियां ना जाए एक दूसरे के लिए दिल में मतभेद बन जाए इसलिए परिवार पहले से ही दूर दूर रहें बेहतर हो.
ये परिवार वालों का फैसला रहा हैं सबको मालूम है कि पूरी तरह से अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या अपने जिंदगी में आगे बढ़ कर अपनी बच्ची की परवरिश के लिए साथ मिलकर डिसीजन लेने में ज्यादा बिलीव करते है वैसे इस खबर पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.