ना ऐश्वर्या ना आराध्या अकेले अकेले अभिषेक ले रहे हैं पेरिस ओलंपिक का मज़ा 15 दिन बाद न्यूयॉर्क से मुंबई लौटीं ऐश्वर्या तो बीवी के आते ही अभिषेक हो गए इसके लिए रवाना स्टेडियम से वायरल हुई तस्वीरें तो फैन्स बोले भाई बीवी से पैचअप कर लो सिटी ऑफ लव के नाम से वर्ल्ड फेमस पेरिस फिलहाल ओलिंपिक खेलों की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है दुनियाभर की मीडिया की निगाहें यहाँ पहुंचे खिलाड़ियों के खेल पर टिकी हुई है.
तलाक़ के बाद दोबारा एक हुए सैफ़- अमृता सिंह पर करीना का ये बर्ताव होश उड़ा देगा
तो अब पेरिस से आई हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जिन पर टिक गई है बॉलीवुड फैन्स की निगाहें आखिर तस्वीरों में अभिषेक बच्चन एक बार फिर बीवी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के बिना अकेले अकेले जो दिखे है अब ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बीते कई महीनों से खबरों के बाजार में चर्चा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है.
विनोद कांबली की बिगड़ी हालत पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी
दोनों का साथ साथ ना दिखना भी इस खूबसूरत जोड़ी के अलगाव की खबरों को हवा दे जाता है और एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है पेरिस ओलिंपिक्स अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें जूनियर बी स्टेडियम में ओलिंपिक खेलों का मज़ा लेते दिख रहे हैं ये तस्वीर खुद अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है जिसमे वो स्टेडियम में तिरंगा लिए खड़े हैं.
![When Aishwarya returned from New York, Abhishek Bachchan reached Paris, the fan said - give some time to the family too When Aishwarya returned from New York, Abhishek Bachchan reached Paris, the fan said - give some time to the family too](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/When-Aishwarya-returned-from-New-York-Abhishek-Bachchan-reached-Paris-the-fan-said-give-some-time-to-the-family-too-300x171.jpg)
येलो शर्ट के साथ व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जीन्स पहने हाथ में तिरंगा पकड़े अभिषेक बेहद खुश दिख रहे हैं वहीं कुछ तस्वीर में अभिषेक स्टेडियम में ऑडिएंस स्टैंड में बैठे हैं तो कुछ तस्वीर में वो खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं कैमरे को पोज़ देते अभिषेक यहाँ पे बहुत एक्साइटेड दिख रहे हैं हालांकि अभिषेक यहाँ अकेले है उनके साथ ना तो बीवी ऐश्वर्या मौजूद है.
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्स पति अरबाज़ खान संग किया ये काम
और ना ही बेटी आराध्या तो ऐसे में एक बार फिर लोगों को मिल गया है बातें बनाने का मौका कुछ यूज़र्स अभिषेक से सवाल कर रहे हैं की ऐश्वर्या कहा है तो वहीं कुछ फैन्स अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं होने का कयास लगाते हुए डॉक्टर को अपनी शादी बचाने और बीवी से पैचअप करने की सलाह दे रहे हैं एक यूज़र ने लिखा है अपनी वाइफ से पैचअप करो यहाँ क्यों टाइम बर्बाद कर रहे हो.
एक शख्स ने कमेंट किया है की आपके साथ ऐश्वर्या को देखना पसंद करूँगा एक फैन ने सवाल पूछा है क्या आप अपनी पत्नी और बेटी के बिना फ्रान्स में है अभिषेक के साथ ऐश्वर्या को ना देख एक फैन ने सवाल लिखा है ऐश्वर्या कहाँ है बता दें कि बीते हफ्ते ही ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ न्यू यॉर्क से मुंबई लौटी थीं ऐश्वर्या और आराध्या 15 दिन के बाद मुंबई वापस आये थे.
ऐश्वर्या के ख़िलाफ़ पहली बार खुलकर बोली अभिषेक की Ex रानी मुखर्जी
और अब बीवी बेटी के बिना अभिषेक बच्चन पेरिस पहुँच गए हैं एक बार फिर दोनों को अलग अलग देख हैरान रह गए हैं और यही वजह है कि अभिषेक के पोस्ट पर कमेंट्स कर ऐश्वर्या के उनके साथ मौजूद ना होने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.