ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें आ रही है मगर हाल ही में ऐश्वर्या राय को अमिताभ बच्चन के घर पर फिर से देखा गया कहा जा रहा है कि उनकी घर वापसी हो गई है इस बीच ऐश्वर्या राय का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है इसमें वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड विवेक ओबेरॉय के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय कभी एक दूसरे को डेट करते थे.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ख़ान के बर्थडे गिफ्ट्स देख फटी रह जाएगी आँखे
ये 2000 की बात है तब ऐश्वर्या सलमान से अलग हुई थी और उसके बाद ही उन्हें नया नया प्यार हुआ था विवेक के साथ, ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान की ध*मकी देने के बाद विवेक इस रिश्ते से पीछे हट गए थे उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप की बात भी कही थी मगर इसके कुछ दिन बाद ऐश्वर्या राय ने एक बयान देकर सनसनी फैला दी थी और उन्होंने कहा था कि विवेक और मैं अभी भी साथ हैं.
![When even after breakup Aishwarya Rai called Vivek Oberoi her boyfriend When even after breakup Aishwarya Rai called Vivek Oberoi her boyfriend](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/When-even-after-breakup-Aishwarya-Rai-called-Vivek-Oberoi-her-boyfriend-300x171.jpg)
इसी हाँ ना के बीच आखिरकार उनका रिश्ता खत्म हो गया और जल्द ही दोनों की जिंदगी में नए नए लोग आ गए ऐश्वर्या और अभिषेक की बातें होने लगीं और उधर विवेक ओबेरॉय के रिश्ते की बात होने लगी फाइनली ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चो से शादी कर ली फिलहाल इस खबर पर आपको क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: 7 की उम्र में ऐसे शौक़ पालते है सैफ़-करीना के छोटे नवाब तैमूर अली ख़ान पटौदी