रेखा और अमिताभ बच्चन के किस्से जगजाहिर है अमिताभ रेखा कई रोमेंटिक फिल्मों में साथ नजर आए हैं दोनों की इस ऑनस्क्रीन जोड़ी में दर्शकों को काफी ज्यादा प्यार भी मिला है आपको जानकर हैरानी होगी कि जब अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने उन्हें रेखा के साथ रोमेंटिक सीन करते देखा था तो वो नर्वस हो गयी थी यही नहीं बल्कि उनकी आँखों में आंसू भी आ गए थे.
अभी! अभी! शाहिद-मीरा के घर से आई बेहद बड़ी खुशखबरी
ये किस्सा है 1978 में आई फ़िल्म मुकद्दर का सिकंदर से अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते के चर्चे सुर्खियों में हैं रेखा अक्सर इंटरव्यू में अमिताभ और अपने रिश्ते के बारे में बात भी करती हैं ऐसे ही स्टारडस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में रेखा ने अमिताभ का ज़िक्र करते हुए जया बच्चन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था बातचीत में रेखा ने कहा था.
प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण की मानसिक स्थिति पर हुआ ये गंभीर खुलासा
की उन्होंने मुकद्दर का सिकंदर के स्क्रीनिंग के समय जया को रोते हुए देखा मुकद्दर का सिकंदर में रेखा और अमिताभ की कई रोमेंटिक सीन्स थे रेखा ने उस किस्से के बारे में बताया कि अमिताभ अपने परिवार के साथ प्रोजेक्शन रूम में मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने आए थे रेखा ने कहा फैमिली के साथ फिल्म देखने आए थे तो रेखा उनके परिवार को देख रही थी.
![When Jaya Bachchan had tears in her eyes after seeing Amitabh Bachchan with Rekha When Jaya Bachchan had tears in her eyes after seeing Amitabh Bachchan with Rekha](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/When-Jaya-Bachchan-had-tears-in-her-eyes-after-seeing-Amitabh-Bachchan-with-Rekha-300x171.jpg)
उन्होंने बताया कि जया आगे ही बैठे थे वहीं अमिताभ अपने माता पिता के साथ पीछे थे रेखा ने कहा कि उन्होंने जया को करीब से नोटिस किया था रेखा ने आगे कहा जब फ़िल्म में अमिताभ और मेरे रोमेंटिक सीन्स आये तो जया बच्चन की आँखों में आंसू थे इंटरव्यू में रेखा ने ये भी बताया मुकद्दर का सिकंदर के रिलीज होने के करीब एक हफ्ते बाद उन्हें कई लोगों ने कहा था.
अभी! अभी! चोरों ने घर में घुसकर ली मशहूर एक्टर की जान
की अमिताभ उनके साथ काम नहीं करेंगे उन्हें यहाँ तक भी सुनने को मिल रहा था कि अमिताभ मेरे सभी अपने निर्माताओं को कह दिया है की वो रेखा के साथ काम नहीं करेंगे वो मुकद्दर का सिकंदर साल 1978 में रिलीज हुई मिली जानकारी के अनुसार उस दौर में इस फ़िल्म ने सूर्या और बॉबी के बाद सबसे ज्यादा कमाई की थी.
बताते चले की बातचीत में रेखा ने ये भी बताया था कि उन्होंने मुकद्दर का सिकंदर के स्क्रीनिंग के समय जया को रोते हुए देखा था जिसके बाद उन्हें भी काफी ज्यादा बुरा लगा था आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पानी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
करोड़ों की मालकिन है कैटरीना कैफ, लंदन में एक्ट्रेस का है आलीशान बंगला