ये कहावत तो आपने सुनी होगी कि अगर आप किसी से मोहब्बत करें तो वो चुपचाप करें किसी और तीसरे को पता न चले अगर किसी तीसरे को पता चला तो वो मोहब्बत जो है नजरों में आ जाती है और कहीं ना कहीं उस मोहब्बत में मनमुटाव होने लगते हैं दरअसल हम यहाँ पर जिक्र कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सलमान खान और ऐश्वर्या की मोहब्बत को लेकर अब क्या आप ये जानते है की भाई सलमान ऐश्वर्या के ब्रेकअप की वजह करिश्मा कपूर बताई जाती है.
सौतेली माँ हेमा मालिनी को सनी देओल ने दिया सबसे बड़ा तोहफ़ा
सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि वो करिश्मा ही थी जिसके कारण सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया था कहा जाता है कि एक साथ कई फिल्मों में काम करने की वजह से सलमान और करिश्मा में अच्छी दोस्ती हो गई थी करिश्मा सलमान के वक्त बेवक्त मिलने और बात करने से ऐश्वर्या नाराज रहती थी सलमान ऐश्वर्या के ब्रेकअप की वजह बताने के साथ ही करिश्मा को भी एक गोल्ड डिगर कहा जाता है.
![When Karisma was madly in love with Salman, Aishwarya turned red with anger When Karisma was madly in love with Salman, Aishwarya turned red with anger](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/When-Karisma-was-madly-in-love-with-Salman-Aishwarya-turned-red-with-anger-300x171.jpg)
ऐसा दावा किया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता और बढ़ते स्टॉक नंबरों के बाद वह सलमान के पीछे पड़ चुकी थी कहा जाता है कि सलमान और ऐश्वर्या की लड़ाई का कारण करिश्मा कपूर थीं इन्हीं झगड़ों के कारण दोनों को अलग होना पड़ा था कहीं ना कहीं करिश्मा पहले बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं मगर वो भी ऐसा ना हो पाया और कही ना कही जहाँ पर बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या बन गई.
अरे ये ऐश्वर्या ने क्या किया, वकील और कोर्ट तक ले गई छोटी सी बात
तो सलमान संग उसका रिश्ता भी कहीं न कहीं करिश्मा के कारण टूट गया अब ऐसे में यहाँ पर साफ तौर पर देखा गया है की कही ना कही चीज़े जो है बिगड़ सी गई करिश्मा और सलमान की दोस्ती भले ही खास हो मगर इस खास दोस्ती ने एक खूबसूरत से रिश्ते में दरार पैदा कर दी तो इस पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.