उदित नारायण ने अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचा ली थी. उदित नारायण अपनी पत्नी को गांव में अकेले छोड़ मुंबई आ गए और यहाँ जब उन्हें कामयाबी मिलने लगी, तो वो शोहरत के नशे में इतना चूर हो गए की उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी रचा ली, उनकी पहली पत्नी सालों से आज भी उनका इंतजार कर रही है. बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के चेहरे के दो पहलू हैं एक वो चेहरा जिसे दुनिया बेमिसाल सिंगर के तौर पर जानती है और दूसरा वो चेहरा जो हाल ही में लोगों ने देखा.
जिसमें उदित नारायण जबरदस्ती अपनी कई फीमेल फैन्स को किस करते नजर आए, कुछ साल पहले तक ये बात कोई नहीं जानता था उदित नारायण ने दो शादियां रचाई है, वो भी अपनी पहली पत्नी को धोखा देकर. उदित नारायण का जन्म बिहार के सुपौल के गांव में हुआ था और बचपन से गाने का शौक था इसी के चलते साल 1978 में वो मुंबई चले आए लेकिन यहाँ तब उन्हें सफलता नहीं मिली उनका मुंबई से सुपौल आना जाना लगा रहता था.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
इसी दौरान साल 1982 में उन्होंने अपने गांव में रचना नारायण से शादी कर ली. शादी के बाद उदित फिर से मुंबई लौट गए लेकिन अपनी पत्नी रंजना को उन्होंने गांव में छोड़ दिया. रंजना से शादी करते ही उदित नारायण की किस्मत चमक उठी और उन्हें काम मिलने लगा, इस दौरान उनकी मुलाकात नेपाली सिंगर दीपा गहतराज से हुए दोनों ने कई नेपाली फिल्मों में गाने गाये, उदित ने दीपा से शादी कर ली इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है.
जो बॉलीवुड के मशहूर सिंगर आदित्य नारायण है. उदित ने अपनी पहली शादी की बात किसी को नहीं पता चलने दी, उधर रंजना को जब उदित की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने पंचायत जाकर लड़ाई लड़ी, लेकिन तब उदित ने उन्हें आत्महत्या की ध*मकी दी और चुप करा दिया. रंजना उदित के आ*त्मह*त्या करने की बात सुनकर दहल गई और शांत हो गयी सालों तक यही सिलसिला चलता रहा. रंजना उदित का इंतजार करती रहीं उनके आगे पीछे कोई नहीं था.
लेकिन फिर भी दुख दर्द सहकर वो खामोश रहीं अप्रैल 2006 में उदित नारायण पटना आए वो एक लक्ज़री होटल में ठहरे हुए थे. तभी रंजना होटल में मीडिया रिपोर्ट्स के साथ घुस आई होटल में हंगामा मचाने के बाद रंजना ने दावा किया कि वो उदित नारायण की पहली पत्नी है और उनसे बिना तलाक दिए उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है. उदित नारायण ने रचना को अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया लेकिन फिर मीडिया ने बाल की खाल निकालना शुरू किया और फिर रंजना ने तमाम ऐसे सबूत पेश किए.
जिससे ये साबित हो गया की रंजना ही उदित नारायण की पहली पत्नी है, इसके बाद उदित बैकफुट पर आ गए और मामला बढ़ता देख उन्होंने ये मान लिया की रंजना उनकी पत्नी है. मामला कोर्ट में गया और फैसला सुनाया गया कि उदित नारायण को दोनों पत्नियों को साथ में रखना होगा लेकिन रंजना के मुताबिक उदित में उन्हें मुंबई से भगा दिया आज भी उदित के साथ रहने के लिए अकेले जंग लड़ रही है उदित उन्हें हर महीने खर्च देते हैं लेकिन उनसे मुलाकात नहीं करते.