समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेन्ट’ एंड विवादों से घिर गया है इस शो के रिलीज किए गए लेटेस्ट एपिसोड से देशभर में हंगामा खड़ा हो गया है शो में माँ बाप के से*क्स पर किए गए रणबीर अलाहबादिया के कमेंट के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है शो के खिलाफ़ एफआइआर दर्ज कर ली गई है. इस बेहूदगी के बाद समय रैना और रणबीर अलाहबादिया भागे-भागे घूम रहे हैं लेकिन इन सब विवादों से एक वो सेलिब्रिटी लड़की बचकर निकल रही है.
जिसने शो पर रणवीर अलाहबादिया से ज्यादा ना सिर्फ गंदी बातें की बल्कि महिलाओं की मान मर्यादा को भी तार तार कर दिया, इस लड़की का नाम अपूर्वा मखीजा है जो सोशल मीडिया पर रिवेल किड के नाम से मशहूर है इंडियाज गॉट लेटेन्ट के नए एपिसोड में रणबीर अलावा दिया आशीष चंचलानी के साथ अपूर्वा मखीजा भी जज बनकर पहुंची थीं एक कंटेस्टेंट के साथ अपूर्वा की बहस हुई और इस बहस में अपूर्वा ने वो सब कुछ कहा जो कोई भी लड़की अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं बोलना चाहेगी.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 6
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Thandel Box Office Collection Day 6
- कौन हैं अपूर्व मखीजा उर्फ विद्रोही बच्चा, वीडियो, असल जिंदगी, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखा विवाद
अपूर्वा ने महिला और पुरुष दोनों के प्राइवेट पार्ट्स पर भद्दी बातें कहीं चित्रागंदा रणवीर अलाहबादिया ने नहीं बोला उससे भी ज्यादा गंदी बातें इस लड़की ने शो में कही. ये ऐसी अपमानजनक बातें हैं जिन्हें हम आपको पता भी नहीं सकते लेकिन इस लड़की को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है, विवादों में रहना और कॉन्ट्रोवर्सी करके पॉपुलैरिटी बटोरना अपूर्वा अच्छी तरह जानती है अपूर्वा कोविड के समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
कई बड़े स्टार्स उनके ह्यूमर के फैन हैं वो किस ह्यूमर में बात करती है वो तो लोग इंडियाज गॉट लेटेन्ट में देख चूके हैं पुलिस ने शो के कर्ताधर्ता समय रैना रणवीर अलाहबादिया अपूर्व मखीजा तीनों के खिलाफ़ एफआइआर दर्ज की है इस डर की वजह से रणबीर अलाहबादिया ने सामने आकर माफी भी मांग ली है लेकिन अपूर्वा मखीजा अभी भी नहीं चुकी हैं.
उन्होंने अब तक ना माफी मांगी है और न ही अपनी तरफ से कोई बयान जारी किया है इस बीच अपूर्वा के कई और विडियोज भी सामने आए हैं जिनमें वो बेहूदा बातें करती दिखाई दे रही हैं इन विडियोज में वो कभी मेल पार्ट के साइज के बारे में बात कर रही है तो कभी गंदी गंदी गालियां दे रही है वेल इस लड़की के बारे में आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.