अमिताभ बच्चन के टॉप शो कौन बनेगा करोड़पति में जब बच्चन परिवार से जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे तो आपने देखा होगा मोहतरमा के सामने बोलने वाली अमिताभ बच्चन कैसे झुकते नजर आए थे जया बच्चन को लेकर ख्वाब अमिताभ के मन में है अमिताभ ने तो कहा ही है लेकिन जया बच्चन के किस्से से बच्चन परिवार के हर सदस्य डरते हैं श्वेता और अभिषेक ने तो ये खुलासा किया था कि घर पर ही जया बच्चन ही बॉस लेडी हैं.
ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन को छोड़ अमेरिका चली गईं, जानिए क्यों?
जी हाँ घर की बॉस जया बच्चन ही है जया के आगे अमिताभ की भी नहीं चलती है अमिताभ बहुत सॉफ्ट है श्वेता ने इस बात का खुलासा किया था और अमिताभ बच्चन भी जया के गुस्से के डर से हाथ जोड़ते हैं ये उनके परिवार से उनकी बेटी श्वेता का भी कहना है और जया के गुस्से की वजह से परिवार कोशिश करता है कि उनकी बात को चुपचाप सुन लिया जाए तो इस तरह है.
![Why did Amitabh Bachchan fold his hands fearing Jaya Bachchan's anger Why did Amitabh Bachchan fold his hands fearing Jaya Bachchan's anger](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Why-did-Amitabh-Bachchan-fold-his-hands-fearing-Jaya-Bachchans-anger-300x171.jpg)
अन्ना का ना सिर्फ बाहर पब्लिक में बल्कि घर पर भी वो हमेशा से नेचुरली तुरंत रिएक्ट करती है वो समय का इंतजार नहीं करतीं अगर उन्हें कुछ बुरा लगे तो वो डायरेक्ट कहती हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
आँखो की गंभीर बीमारी से पीड़ित शाहरुख़ ख़ान पर हुआ एक और बड़ा खुलासा