बीते दिनों देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हुआ जिसके बाद इंडस्ट्री के दो बड़े नाम अनुपम खेर और हंसल मेहता आपस में भिड़ गए क्यों?, दोनों के बीच मनमोहन सिंह पर बनी फ़िल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर कहासुनी चल रही है क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं, एक ट्वीट से झगड़े की शुरुआत हुई थी दरअसल लेखक और पत्रकार वीर सांघवी ने मनमोहन सिंह की डेथ के बाद एक पोस्ट शेयर किया जिसमें अनुपम खेर की फ़िल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की बुराइ की.
उन्होंने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा है कि इस फ़िल्म की वजह से मनमोहन सिंह की छवि बिगड़ गई इसी पोस्ट को री-शेयर करते हुए हंसल मेहता ने लिखा +100, यानी हंसल ने इस पोस्ट से अपनी पूर्ण सहमति दर्ज करवाई. हंसल की इसी पोस्ट पर अनुपम खेर बिफर गए उन्होंने हंसल को डबल स्टैन्डर्ड बता दिया. अपने पोस्ट में अनुपम ने लिखा इस थ्रेड में पाखंडी वीर सांघवी नहीं है मगर हंसल मेहता तो वो द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं जो इंग्लैंड में हो रही शूटिंग के वक्त सेट पर पूरे समय मौजूद थे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
जिन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट्स दिए और उसकी फीस भी तो उनका वीर सांघवी की बात से सहमति उनका डबल स्टैन्डर्ड बताती हैं, अनुपम ने आगे लिखा ऐसा नहीं है कि मैं मिस्टर सांगवी की बातों से सहमत हूँ लेकिन हम सभी बुरा काम कर सकते हैं मगर उसे स्वीकारना भी चाहिए हंसल मेहता इस वक्त लोगों की वाहवाही बटोरना चाहते हैं अरे हंसल बड़े हो जाओ मेरे पास कभी भी सारे विडीओ और तस्वीरें हैं शूट के वक्त की, जिसमें हम साथ हैं. इसी पोस्ट के साथ अनुपम ने हंसल का पुराना ट्वीट भी पोस्ट किया.
जिसमें वो ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म और उनके ऐक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं अब अनुपम के इस पोस्ट के बाद हंसल ने भी ट्वीट किया लिखा मिस्टर खैर ज़ाहिर तौर पर मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूँ नहीं जानता हूँ मैंने गलती की है और उसे स्वीकार तो सकता ही हूँ मैंने प्रोफेशनल्ली अपना काम किया जैसे मुझसे करने को कहा गया था क्या आप इस चीज़ से इनकार कर सकते हैं मगर इसका ये मतलब नहीं है कि मैं फ़िल्म का पक्ष हूँ.
पैसा कमाने और पाखंड की बात पर मैं आदरपूर्वक यही कहूंगा की आप लोगो को वैसे ही देखते हैं जैसा खुद को जब भी विवाद बढ़ गया तो हंसल ने माफी मांगी और कहा वो अनुपम से मिलकर बात करेंगे उन्होंने फिर ट्वीट किया अनुपम खेर सर आप जो चाहें तो कुछ भी कह सकते हैं मुझे जिस नाम से भी पुकारना चाहे पुकार ले मैं माफ़ी चाहूंगा अगर आपको किसी तरह दुख पहुंचाया हो आपको प्यार भेजता हूँ आप जब भी चाहे हम बात कर सकते हैं और चीजों को साफ कर सकते हैं.
मैं ट्रोलर्स को बढ़ावा नहीं देना चाहता खैर द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर की बात करें तो ये फ़िल्म साल 2019 में आई थी अनुपम खेर ने फ़िल्म में मनमोहन सिंह का रोल निभाया था डाइरेक्टर थे विजय गुट्टे, हंसल मेहता फ़िल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर तो थे ही साथ ही साथ उड़ीसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक का रोल भी निभाया था हंसल पटनायक ने फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.