वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फ़िल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरने वाली है एटली उस फ़िल्म के प्रेजेंटर और प्रोड्यूसर हैं फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए टीम द ग्रेट इंडियन कपल शो कर पहुंची थीं वहाँ कपिल शर्मा ने एटली से एक सवाल पूछा जिस पर उन्हें बहुत ट्रोल किया जाने लगा कपिल ने उनसे पूछा एटली सर आप इतने जवान है और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर डायरेक्टर बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़! Hospital मे आखिरी साँसे गिन रहे लड़के से इसलिए मिलने नहीं जा रहे हैं अल्लू अर्जुन
कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की आप किसी स्टार से मिलने गये और उसको लगा ही नहीं हो कि आप एटली हो उसने पूछा हो की एटली कहाँ है एटली में इस पर जवाब दिया सन् एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूँ मैं जवाब देने की कोशिश करूँगा ए आर मुरुगादास सर का बहुत शुक्रगुजार हूँ क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फ़िल्म प्रोड्यूस की थी उन्होंने मुझसे सिर्फ स्क्रिप्ट मांगी उन्होंने ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूँ.
क्या मैं फ़िल्म बनाने के लायक हूँ या नहीं लेकिन उन्हें मेरा नरेश बहुत पसंद आया मेरा मानना है कि दुनिया को ये देखना चाहिए हमें किसी को उसका रूप देखकर जज नहीं करना चाहिए क्योंकि इधर देखकर जज करना चाहिए ये क्लिप वायरल हुई और लोग कपिल की आलोचना करने लगे लोग लिखने लगे की कपिल एटली से उनके रूम पर सवाल कर रहे थे उनका मजाक उड़ा रहे थे कपिल की आलोचना करने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं थे.
बल्कि सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी उन पर ट्वीट किया चिन्मयी ने उस स्क्रिप्ट को कोट करते हुए लिखा क्या ये लोग कभी भी कॉमेडी के नाम पर ऐसे घटिया और नस्लभेदी जोक करने बंद करेंगे कपिल शर्मा इतना इन्फ्लुयेन्स रखते है और उन्हें ऐसी बात करते हुए सुनना बहुत निराशाजनक है बता दें कि इस पूरे मसले पर कपिल का जवाब भी आ गया है कपिल ने लिखा कि इस वीडियो में उन्होंने कहीं भी लुक्स पर बात नहीं की है प्लीज़ सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाइये.
उन्होंने आगे लोगों को हिदायत दी कि भेड़ चाल का हिस्सा बनने से बेहतर है की वो खुद फैसला करें बेबी जॉन की बात करें तो कहा जा रहा था की ये फ़िल्म थेरी की रीमेक है मगर हाल ही में वरुण धवन ने बताया कि उनकी फ़िल्म थेरी से प्रेरित है उसका रीमिक्स नहीं है उन्होंने अपनी फ़िल्म में काफी बदलाव किए हैं उन्होंने बताया कि बेबी जॉन एक असली घटना पर आधारित है बाकी फ़िल्म में सलमान खान का कैमियो भी है वो वरुण के साथ एक बड़े ऐक्शन सीक्वंस में नजर आएँगे.