बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी समारोह के बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी में सुपरस्टार सलमान खान ने ग्रैंड एंट्री जी हाँ सलमान खान की ग्रैंड एंट्री की पार्टी के दौरान की तमाम वीडिओज़ और तस्वीरें सामने आई है सलमान वाकई में काफी खुश नजर आए हैं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को दबंग फिल्म में अपनी पत्नी का रोल करने का मौका सलमान ने दिलवाया.
तनुश्री के लगाए आरोपों पर नाना पाटेकर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी
और इसी से दबंग गर्ल सलमान खान की लेडी का नाम दर्ज हुआ सोनाक्षी सिन्हा की लाइफ में उनके लिए और इसके अलावा सलमान खान इस मौके पर जहीर के लिए भी खुश हैं क्योंकि जहीर इकबाल भी आपको बता दें है कि उनके बहुत करीबी रहे जहीर के पिता से सलमान ने कभी पैसे उधार थे इसलिए सलमान खान देखा जाए तो उनकी काफी ज्यादा ही करीब है.
सोनाक्षी की शादी में बहुरानी तरुणा पर सरेआम भड़की पूनम सिन्हा
लेकिन इस मौके पर चौंकाने वाली बात तो ये रही कि सलमान जो पिछले काफी समय से अपनी सेफ्टी को लेकर साफ की ज्यादा सतर्क है जिन्हें धमकियाँ बारम्बार मिली है बावजूद इसके अगर सलमान इस पार्टी में पहुंचे हैं तो आप समझ सकते हैं कि सलमान खान ने कितना बड़ा खतरा भी मोल लिया है.
![Why did Salman Khan's face turn sour at Sonakshi-Zaheer's wedding Why did Salman Khan's face turn sour at Sonakshi-Zaheer's wedding](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Why-did-Salman-Khans-face-turn-sour-at-Sonakshi-Zaheers-wedding-300x169.jpeg)
इस भीड़भाड़ में मुंबई के बैस्टियन में जो पार्टी हुई है निश्चित तौर पर सिक्योरिटी तैनात होगी लेकिन बावजूद इसके सलमान खान को लास्ट वार्निंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली है ऐसे में सलमान खान को पल पल भर के बाहर खतरा है बावजूद इसके उन्होंने सोनाक्षी जहीर के लिए खतरा मोल दिया.
सलमान के चेहरे पर शिकंज साफ तौर पर इसे लेकर नजर आ रही है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
शादी के तुरंत बाद सोनाक्षी सिन्हा ने उठाया बड़ा कठोर कदम