19 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स ने ऑफिसियली शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सिरीज़ स्टारडम अनाउंस की थी. नेटफ्लिक्स ने बताया था कि गौरी खान ने इस सिरीज़ को प्रोड्यूस किया है, वहीं आर्यन इसके क्रिएटर और डाइरेक्टर है अब इस सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है. फ़िल्म फेयर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन अपनी सीरीज को मीडिया में प्रोमोट नहीं करेंगे वो मीडिया को एक भी इंटरव्यू नहीं देने वाले है रिपोर्ट में कोर्ट किए गए सोर्स ने बताया.
आर्यन ने पहले ही नेटफ्लिक्स को बता दिया था की वो व्यक्तिगत रूप से शो को प्रोमोट नहीं करने वाले, वो ना ही मीडिया को इंटरव्यू देने वाले हैं और ना ही इन्फ्लूएन्सर्स के साथ किसी प्रमोशनल ऐक्टिविटी का हिस्सा बनने वाले हैं. मुमकिन है कि dr*g केस पर जीस तरह से मीडिया में कवरेज हुई थी उस वजह से आर्यन उनसे दूरी बनाना चाहते हैं शाहरुख ने भी उस केस के बाद मीडिया को इंटरव्यू देना बंद कर दिया था, उन्होंने पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्मों के लिए प्रोमोशनल इवेंट रखे, मगर मीडिया से एक बार बात नहीं की.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
बाकी स्टारडम की बात करें तो इस छह एपिसोड में बड़ी सिरीज़ को आयरन ने बार्ड ऑफ ब्लड फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लिखा है. आर्यन ने सारे एपिसोड्स खुद ही डायरेक्ट किये हैं वो सिरीज़ के शो रनर भी हैं बेसिकली शो रनर वो होता है जो प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत से लेकर अब तक जुड़ा हो, उसे आइडिया आता है वो खुद से ही या किसी और से उसे लिखवाता है उसे डायरेक्ट करवाता है उसके बाद जब तक एडिट होकर किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म तक वो शो ना पहुँच जाए.
तब तक उसके साथ बना रहता है बताया जा रहा है की स्टारडम फ़िल्म इंडस्ट्री की दुनिया को काल्पनिक ढंग से दिखाएगी रणवीर सिंह और करण जौहर ने भी सिरीज़ में कैमियो किया है, खबर आई थी कि दोनों ने एक बड़े स्केल का पार्टी सीक्वेंस शूट किया है उनके अलावा बॉबी देओल ने सीरीज में एक अहम किरदार निभाया है बताया जा रहा है कि मोना सिंह भी स्टारडम का हिस्सा हैं उन्होंने दिल्ली और मुंबई में शूटिंग भी की.
इनके अलावा सलमान खान ने भी सिरीज़ में कैमियो किया है स्टारडम के लीड है लक्ष्य लालवानी और शहर बांबा, स्टारडम की कहानी फिल्मी दुनिया पर केंद्रित है कैसे एक लड़का आता है और इस दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है उस लड़के का रोल लक्ष्य लालवानी ने किया है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी लिखा गया की सिरीज़ की कहानी शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित है बता दें कि स्टारडम साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.