अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सोनाक्षी सिन्हा के पति और बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल ने भी एक बड़ा कदम उठाया सलमान और बाकी सितारों के साथ जहीर इकबाल भी पहुंचे हॉस्पिटल, जो पहुंचे थे अंतिम दर्शन के लिए बाबा सिद्दीकी को आखिरी बार देखने के लिए, गौर हो बीते कल की शाम तीन अज्ञात गोलियों से बाबा सिद्दीकी पर जमकर हमला किया और बांद्रा में अपनी ही गाड़ी में बैठे बाबा सिद्दीकी का निधन हो चुका था.
![Why did Sonakshi's husband Zaheer Iqbal reach Baba Siddiqui's family after his death Why did Sonakshi's husband Zaheer Iqbal reach Baba Siddiqui's family after his death](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Why-did-Sonakshis-husband-Zaheer-Iqbal-reach-Baba-Siddiquis-family-after-his-death-300x171.jpg)
हॉस्पिटल में इसकी कोई पुष्टि डॉक्टर ने की तमाम बॉलिवुड सितारे पहुंचे उन्हें अंतिम बार देखने के लिए ऐसे में लीलावती हॉस्पिटल में भीड़ काफी उमड़ पड़ी थी जहीर इकबाल और उनके परिवार वाले भी काफी करीब थे बाबा सिद्दीकी के इसलिए वो भी पहुंचे अंतिम विदाई देने और इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी की बॉडी से जुड़ी दिल दहलाने वाली रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टर का खुलासा