जलसा छोड़ विदेश में बसने जा रही आराध्या दादू दादी का घर छोड़ अनजान देश में रहेंगी बच्चन्स की पोती 12 साल की उम्र में ही आराध्या घर से जा रही है दूर ओवर प्रोटेक्टिव अब कैसे रखेंगी बेटी आराध्या पर नजर जी हाँ 12 साल की उम्र में ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी घर छोड़ विदेश में जा रही है बसने जिसपर अमिताभ जया बच्चन अपनी जान छिड़कते थे.
अमिताभ-जया को छोड़ना नहीं चाहती थी ऐश्वर्या, पति ने इसी बात पर हारा दिल
वो सात समंदर पार अब जलसा से दूर रहने वाली है और ये बातें हम नहीं बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या राय की उनकी बेटी आराध्या के साथ होली से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसने फैन्स का जीत लिया लेकिन तस्वीरों के वायरल होने के साथ ऐसी खबरें भी वायरल हो रही है जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है.
एक एपिसोड के लिए इतने करोड़ कमाते हैं कपिल शर्मा
आखिर बच्चन फैमिली के लिए ये होली बेहद खास जो थी क्योंकि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की आराध्या अब जलसा छोड़ विदेश जाने वाली है वो भी मम्मी पापा के साथ नहीं बल्कि अकेले रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या इस बार की होली को अपनी बेटी आराध्या के लिए स्पेशल बनाना चाहती थी क्योंकि आराध्या अपनी आगे की पढाई के लिए कुछ सालों के लिए अब्रॉड जा सकती है.
![Will Amitabh's 12 year old granddaughter Aaradhya Bachchan leave Jalsa and live abroad Will Amitabh's 12 year old granddaughter Aaradhya Bachchan leave Jalsa and live abroad](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Will-Amitabhs-12-year-old-granddaughter-Aaradhya-Bachchan-leave-Jalsa-and-live-abroad-300x171.jpg)
आराध्या फिलहाल धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही है एग्जाम होने के बाद हरा दिया 10वीं क्लास में पहुंचाएंगी आगे की पढ़ाई के लिए आराध्या लंदन या फिर न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो सकती है आराध्या जलसा छोड़ कब विदेश जाएंगे इस बारे में ज़्यादा कोई जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तो पक्का है की अराध्या के पैरेन्ट्स उनके आगे की पढ़ाई हुए देश से कराना चाहते हैं.
शाहरुख़ खान के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी
ऐश्वर्या ने इस बार फैमिली और करीबी दोस्तों को ही होली पार्टी में बुलाया था वहीं दूसरी तरफ बच्चन फैमिली से कोई भी ऐश की पार्टी में मौजूद नहीं था अमिताभ श्वेता और नातिन नव्या की भी होली से कई तस्वीरें सामने आई थी बात आराध्या की करें तो बच्चन फैमिली की इकलौती पोती काफी टैलेंटेड हैं ऐश्वर्या की तरह आराध्या वो भी डांस और एक्टिंग का काफी शौक है.
हाल ही में पूरा बच्चन परिवार कि स्कूल के ऐन्यूअल फंक्शन में उसका एक्ट देखने गया इस दौरान आराध्या की एक्टिंग को देख हर कोई हैरान रह गया था वहीं आराध्या अपने स्कूल की हाउस कैप्टन भी है और अब अपनी हाइअर स्टडीज़ के लिए देश से बाहर विदेश जा सकती है अब आराध्या के विदेश जाने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा.
ऐश्वर्या राय ने ससुराल में नहीं मनाई होली, फिर जलसा में क्या हुआ जानिए
कई लोगों का कहना ये भी है कि आखिर ऐश्वर्या जो बेटी आराध्या के लिए ओवर प्रोटेक्टिव है हर जगह उनका हाथ थामे दिखाई देती है तो अब वो कैसे बेटे के बिना इंडिया में रहेंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.