यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ बिग बॉस थ्री ओटीटी पहुंची थीं शो में उनकी दोनों शादियां लगातार सुर्खियां बटोर रही है हालांकि एक हफ्ते बाद ही पायल शो से बाहर हो गईं जब से पायल मालिक एलिमिनेट हुई हैं तो फैन से उन्हें अरमान से तलाक लेने की सलाह दे रहे हैं फैन्स का कहना है की अरमान से अलग होने के बावजूद उन्हें उतना ही प्यार मिलेगा.
कैंसर से तड़पती हिना ख़ान ने आधी रात उठाया ये दर्दभरा कदम
जितना अभी मिल रहा है ऐसे में जो पायल से पूछा गया ये क्या वो अरमान को तलाक देने वाली है तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पायल मलिक ने अरमान को तलाक देने से साफ इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि मैं उन्हें तलाक बिल्कुल नहीं दूंगी मुझे और कृतिका को वो एक जैसा प्यार करते है वो चारों बच्चों से भी ज्यादा प्यार करते है.
सोनाक्षी की शादी के 9 दिन बाद पिता शत्रुघ्न के डर से लौट आये बेटे लव-कुश?
मेरे पास पैसे भी हैं और अगर अलग भी हो जाऊं तो इतने कैपेबल हूँ की खुद कमा कर खा सकती हूँ पायल मालिक ने आगे कहा कि मैं हर बार को तलाक देने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूँ चाहे मुझे लोग कितना भी पसंद करें और कितना भी पैसा कमा लूँ लेकिन मैं उनसे अलग नहीं होंऊँगी मैं हमेशा से अरमान से बहुत ज्यादा प्यार करती हूँ और मैं अपने बच्चों के साथ भी खुश हूँ.
अरमान भी मेरी और कृतिका के साथ खुश हैं इससे पहले पायल मालिक ने अरमान की दो शादियों को लेकर कहा था कि वो इसे सपोर्ट नहीं करती है उन्होंने कहा कि भारत में कई ऐसे लोग हैं जिनके दो बीवियां हैं जिन्होंने दो शादियां की हुई है लेकिन चर्चा सिर्फ हमारे बारे में हो रही है हम लोग अपनी शादियों को ओपन रखते हैं.
रीना रॉय की बायोलॉजिकल माँ बनाने पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा ग़ुस्सा
इसीलिए लोगों को ये चीज़ पसंद नहीं आती मैं इससे सहमत हूँ अरमान ने दो शादियां करके गलत किया है लेकिन कुछ चीजों को आप कंट्रोल नहीं कर सकते फिलहाल आपको इस बारे में क्या कहना है कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.