टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही है इस दौरान समय-समय पर हिना खान अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती है 2 सितंबर को हिना खान ने फिर से एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में अपने फैन्स को बताया है हिना खान ने विडिओ में कई बातें कही और फैन्स से एक रिक्वेस्ट भी की है हिना खान ने विग पहना था और वो दिखने में बहुत खूबसूरत लग रही थी हिना के अंदर का जज्बा देखकर फैन्स भी खुश हैं.
यह भी पढ़ें: हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच शेयर की नई लाइफ अपडेट, ‘कुछ दिन अच्छे होते हैं..’
और उन्हें हार्ट इमोजी भेज रहे हैं एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर से एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो अपना हेल्थ अपडेट देती नजर आ रही हैं हिना खान डरी हुई लग रही थी लेकिन खुद पर कॉन्फिडेन्स दिख रहा था हिना खान बेहद हिम्मत के साथ इस बिमारी का सामना कर रही है वायरल वीडियो में हिना खान कहती हैं हाय आप सभी कैसे है दोस्तों, क्या चल रहा है मैंने सोचा आपको जैसे एक छोटा सा अपडेट दे दूँ आप लोगों को चिंता रहती है कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है.
यह भी पढ़ें: 34 की दुल्हन-25 का दूल्हा…9 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग शादी करेगी हसीना
यहाँ मैं आपको बताना चाहती हूँ वरना लोग कहते हैं कहाँ गयी कैसी है ठीक है नहीं है लेकिन मैं ठीक हूँ क्या अच्छा कर रही हूँ हिना खान ने आगे कहा मेरे पांच डाइअग्नोस हो चुके हैं तीन और बाकी है कभी कभी मुश्किल होता है तो कभी कभी बहुत अच्छा लगता है आज मैं अच्छा महसूस कर रही हूँ कभी कभी मुझे बहुत गुस्सा आता है सॉरी लेकिन मैं हीर कर रही हूँ बाकी सब ठीक है आप सभी लोग दुआ करें समय है गुजर जाएगा इसे गुजरना ही होगा मुझे मेरे खुदा पर भरोसा है.
![Will the actress be able to survive Gave himself an update on his health Will the actress be able to survive Gave himself an update on his health](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Will-the-actress-be-able-to-survive-Gave-himself-an-update-on-his-health-300x171.jpg)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ समय पहले ही ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और वो ठीक हो जाएंगी ऐसी पूरी उम्मीद है बाद में उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया इसके बाद वीडियो के जरिये उन्होंने बताया कि जब तक ठीक नहीं हो जाती वो विग लगाएंगी वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने आधी रात किया ऐसा पोस्ट, फैंस के बीच मची खलबली