सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की मस्ती से भरी तस्वीरें सामने आई है वेल एक तरफ घर बेचने का ऐलान किया है सोनाक्षी और जहीन नने तो दूसरी ही तरफ किस तरह से पार्टी करते नजर आए सोनाक्षी और जहीर अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली के बीच आपको बता दे दरअसल ये जो तस्वीरें हैं अर्पिता खान शर्मा के बर्थडे की है फार्म हाउस जो अर्पिता का है वहाँ मनाया है बर्थडे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है सेलिब्रेशन के दौरान की जमकर तस्वीरें सामने आई है खुशियों से भरी ये तस्वीरें हैं.
![You will be shocked to see Sonakshi Sinha frolicking with her husband after marriage You will be shocked to see Sonakshi Sinha frolicking with her husband after marriage](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/You-will-be-shocked-to-see-Sonakshi-Sinha-frolicking-with-her-husband-after-marriage-300x171.jpg)
प्रिंस फैमिली के साथ सोनाक्षी और जहीर जो कि ब्लैक ड्रेस में कपल गोल शेयर कर रहे हैं अर्पिता अपने हस्बैंड आयुष और क्लोज़ रिलेटिव फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करती नजर आई थीं जहाँ पर बाकी कई और लोग भी शामिल थे इस मौके पर सोनाक्षी और जहीर का भी स्वागत जमकर किया गया और इन्होंने काफी मस्ती भी की फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
50 की उम्र से पहले ही बुढ़ापे की वजह से मलाइका ने झेला ये दुख