समय के साथ सब कुछ बदल जाता है लेकिन कुछ रह जाती है तो वो है यादें तस्वीरों में कैद यादें जो कभी नहीं बदलतीं हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई से जुड़ी उन यादों की जो की तस्वीरों में हुई थी कैद ऐश्वर्या को सजी धजी देख गोद भराई में दुल्हन की तरह सजी ऐश्वर्या वेट पुटऑन करने के बावजूद कितनी खूबसूरत नजर आईं थीं पति कैसे उनका ख्याल रख रहे थे अमिताभ जया कैसे ऐश्वर्या पर प्यार लुटा रहे थे.
रक्षाबंधन पर सगे भाईयो संग सोनाक्षी सिन्हा के झगड़े ख़त्म
कैसे गोद भराई का रस्म जलसा में बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया था इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं ऐश्वर्या की गोद भराई की रस्म की जो तस्वीरें हैं यकीनन आप ये देखकर कहेंगे कि बच्चन परिवार ऐश्वर्या पर जो प्यार लुटाता था उन्हें क्वीन की तरह प्रिंसेस की तरह रखता था आराध्या के जन्म से पहले की ये पार्टी थी बड़े ही ग्रैंड तरीके से बच्चन परिवार ने रखी थी ऐसा स्पेशल मोमेंट बहुत कम ही देखने को मिला है.
रक्षाबंधन पर सलमान ख़ान ने बहनों को दिया इतना आलीशान तोहफ़ा
ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर उनकी गोद भराई से जुड़ा, क्योंकि दोबारा ऐसा मौका ही नहीं आया जब ऐश्वर्या को गोद भराई के लिए देखा जाए कांजीवरम साड़ी में वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन जो कहर ढा रही थी बॉलीवुड के कितने सेलिब्रिटीज प्रेजेंट थे जलसा में उनकी गोद भराई की रस्म को पूरा करने के लिए इसका अंदाज़ा आप सबको इस तस्वीर से लग चुका होगा ये तस्वीरें ऐश्वर्या की गोद भराई के मौके पर पहुंचे सेलिब्रिटीज की है.
![You will be stunned to see the baby shower of royal bride Aishwarya Rai Bachchan You will be stunned to see the baby shower of royal bride Aishwarya Rai Bachchan](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/You-will-be-stunned-to-see-the-baby-shower-of-royal-bride-Aishwarya-Rai-Bachchan-300x171.jpg)
जिन पर पूरा बच्चन परिवार प्यार लुटाता नजर आया था जिन्हें तोहफे तक मिले थे जी हाँ गोद भराई में पहुंचने के लिए रिटर्न गिफ्ट तक दिया गया था मिठाइयां भेजी गई थी सारे के सारे सितारों को ऐश्वर्या की गोद भराई कितने शाही तरीके से मनाई गई थी सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
इस वजह से उम्रभर बेऔलाद रह गई रेखा, 12 बच्चे को जन्म देने पर किया..