यूट्यूबर अरमान मालिक को लेकर आई बेहद ही बुरी खबर, जी हाँ पॉपुलर यूट्यूबर अनुमान मालिक अपनी दोनों शादियों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं उनकी पत्नी कृतिका और पायल अपने ब्लॉक के जरिये हर डिटेल शेयर करती हैं जहाँ वो अपने बच्चों से लेकर बिज़नेस तक अच्छा ख्याल रखती हैं हालांकि अब ऐसा लगता है कि दोनों अपनी जिम्मेदारिया दोनों ने बांट लिया.
और दोनों ने बंटवारा करने का फैसला ले लिया है अरमान ने अपने यूट्यूब वीडियो में इस बारे में खुलासा किया कि उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अलग रहना चाहती है कृतिका जहाँ बिज़नेस संभालना चाहती है वहीं पायल का ध्यान भी बच्चों की देखभाल पर है, बातचीत के दौरान अरमान ने पायल से पूछा कि क्या वो घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करने के लिए तैयार है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
पायल ने रियेक्ट करते हुए कहा कि कृतिका जो भी निर्णय लेती है वो उससे खुश और संतुष्ट होगी पायल की बातों को सुनकर अरमान ने फैसला किया है की पायल और कृतिका का अलग अलग रहेंगी अब से कृतिका ऑफिस जाएगी और पायल बच्चो पर ध्यान देंगी, अरमान ने आगे ये भी बताया कि वो पायल के साथ यूट्यूब का काम संभालेंगे.
विडिओ के कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स कृतिका को भला बुरा कह रहे हैं एक यूज़र ने लिखा कृतिका कभी भी पायल वो खुश नहीं देखना चाहती है वो हमेशा स्वार्थियों की तरह रहती है वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि पायल को थोड़ा समझदार होना चाहिए पायल और अरमान के लव स्टोरी काफी यूनिक है दोनों को पहली नज़र में प्यार हो गया था और दोनों कपल के तीन बच्चे है.