फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार रणबीर अलावा दिया अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ गोवा बीच पर डूब गए ये घटना कल शाम 6:00 बजे हुई जब रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच पर एन्जॉय कर रहे थे रणबीर अच्छे तैराक हैं लेकिन उनसे चूक हो गई रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड ने की खुले समुद्र में एन्जॉय कर रहे थे लेकिन तब तेज बहाव आया और दोनों उसी बहाव से निकलने की कोशिश करने लगे रणबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड ने की को खींचने की कोशिश की.
लेकिन पानी के बहाव में दोनों बुरी तरह फंस गए रणबीर के मुँह में पानी भर गया और वो बेहोश होने लगे जब रणबीर को लगा कि उनकी जान चली जाएगी तब वो ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे. रणबीर की आवाज सुनकर वहाँ एक आईपीएस और आइआरएस फैमिली की नजर उन पर पड़ी और वो उन्हें बचाने के लिए भागे पांच लोगों ने मिलकर रणबीर और उनकी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड को डूबने से बचाया रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी घटना की जानकारी दी है.
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
- इंडियाज गॉट लेटेंट पर टिप्पणी के बाद रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ पुलिस केस
- समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता पर गंदा जोक किया, दर्शक हुए नाराज
रणबीर ने बताया है कि उनकी जान जाते जाते बची है रणबीर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है गोवा से आप सभी को मैरी क्रिसमस की शुभकामनाएँ ये मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम क्रिसमस रहा है इस लेख में मैं बहुत कमजोर होने जा रहा हूँ हम अब बिल्कुल ठीक है लेकिन कल शाम 6:00 बजे या उसके आसपास मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक छोटी सी परिस्थिति ने बचाया हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना पसंद है मैं बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूँ लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए.
मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ है लेकिन मैं कभी किसी साथी के साथ नहीं गया अकेले तैर कर बाहर निकलना आसान है किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है 5 से 10 मिनट की मशक्कत के बाद हमने मदद के लिए पुकारा और पास में तैर रहे पांच लोगों के एक परिवार ने हमें तुरंत बचाया हम दोनों अच्छे तैराक थे लेकिन प्रकृति का प्रकोप ऐसा है की ये किसी न किसी समय आपकी सीमाओं की परीक्षा लेता है लहरों की एक आकस्मिक मजेदार डुबकी पानी के नीचे की धारा ने बाधित कर दी.
जिसमे हम दोनों को नीचे गिरा दिया अगली बात जो हमें पता चली वो ये थी की हम दोनों पानी में ही डूबने के लिए संघर्ष कर रहे थे इस कठिन समय में एक ऐसा समय भी आया जब मैंने बहुत सारा पानी निकल लिया और धीरे धीरे बेहोश होने लगा तब मैंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया हम दोनों को बचाने की एक आइपीएस अधिकारी पति पत्नी और आइआरएस अधिकारी पति पत्नी के परिवार के प्रति गहरा आभार, इस अनुभव ने हमें खालीपन के साथ साथ आभारी भी महसूस कराया.
हमने पूरी घटना के दौरान ईश्वर की सुरक्षा महसूस की जैसे जैसे आज हम क्रिसमस की ओर बढ़ रहे हैं हम जीवित होने के लिए कृतज्ञता से भरे हुए हैं मैं यह इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि मैंने हमेशा इन बलों को सभी के साथ साझा किया है आज मैं भावनाओं और कृतज्ञता से भरा हुआ हूँ इसे पढ़ने वाले आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद और गले लगाता हूँ फिलहाल रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड की जान बच चुकी है लेकिन वो इस घटना से सदमे में है.