युजवेंद्र चहल ने आखिरकार तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है धनश्री से तलाक लेने पर उन्होंने जो कहा है उसने लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है. लोगों को लग रहा है की वो धनश्री से तलाक को लेकर बहुत परेशान है, युजवेंद्र ने बताया है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए क्या क्या किया और अब उनके साथ क्या हो रहा है, युजवेंद्र ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है “कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है.
आप अपनी जर्नी को जानते हैं आप अपना दर्द जानते है की आपने यहाँ तक पहुंचने के लिए क्या क्या किया है दुनिया जानती है कि आप मजबूती से खड़े हैं. आपने अपने माता पिता को गौरवान्वित करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है, हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह मजबूती से खड़े रहो”, चहल की इस पोस्ट से साफ हो गया है कि वो इस वक्त कितने मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं.
- Sunny Deol Vs Hrithik Roshan: कौन मारेगा इस बार बाजी होगी जबरदस्त भिड़ंत
- आज़ाद ऑफिसियल ट्रेलर, अजय देवगन | Azaad Official Trailer
- गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन (इन इवनिंग) | Game Changer Box Office Collection Day 1 In Evening
बावजूद इसके वो मजबूती से डटे हुए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री काफी समय से अलग अलग घरों में रह रहे हैं चहल ने धनश्री के साथ अपनी सारी पिक्चर्स को सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है. धनश्री और चहल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है की दोनों का तलाक होना तय है.
बस कोर्ट की मंजूरी का इंतजार है इसके बाद दोनों तलाक का ऐलान कर देंगे. धनश्री और चहल ने साल 2020 में धूमधाम से शादी रचाई थी, चहल से शादी के बाद धनश्री रातों रात लाइमलाइट में आ गई थी. बीते साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का भी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से तलाक हो गया था और अब इस साल की शुरुआत में चहल और धनश्री का रिश्ता टूट गया.