70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली अदाकारा ज़ीनत अमान को भला कौन नहीं जानता अपने करियर में एक से एक शानदार मूवीज़ करने वाली जीनत फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से बेहद दूर चली गई है लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्लैटफॉर्म बन गया है जिसके जरिये अभिनेत्री आए दिन कोई ना कोई रोचक किस्सा साझा करती है.
टूटे हाथ के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, चिंता में पड़े फैंस
इस बीज़ी ने तमाम का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आ गया है जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की पत्नी और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को लेकर एक खुलासा किया है और उन पर खुलकर बात भी की है बताया जा रहा है कि कैसे डिंपल कठिन दौर में उनके साथ खड़ी रही दरअसल मंगलवार को जीनात अमान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया.
अमिताभ की पोती आराध्या बच्चन को शाहरुख़ ने दिया इतना महँगा तोहफ़ा
उसमें उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर भी सामने आई इसमें जीनत के साथ डिंपल कपाड़िया और फिल्म मेकर जॉय मुखर्जी नजर आ रहे हैं अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा डिंपल कपाड़िया और मेरी ये तस्वीर छैला बाबू के बीटीएस सीन के दौरान की है ये पोस्ट डिंपल की तारीफ में नहीं है लेकिन वह उन चुनिंदा लोगों में से एक थी.
![Zeenat Aman made this post publicly regarding Akshay Kumar's mother-in-law Zeenat Aman made this post publicly regarding Akshay Kumar's mother-in-law](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Zeenat-Aman-made-this-post-publicly-regarding-Akshay-Kumars-mother-in-law-300x171.jpg)
जो कठिन दौर में मेरे साथ खड़ी रही इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई फिर भी उन्होंने मेरे साथ नहीं छोड़ा और अपने मजबूत चरित्र का प्रमाण पेश किया इसके लिए वो प्रशंसा के पात्र है मुझे विश्वास नहीं है कि वह इंस्टाग्राम पर है या नहीं है लेकिन मेरा ये भरोसा है कि उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना मेरी बातें पढ़ें.
शोऐब मालिक के घर आईं खुशखबरी, बीवी सना जावेद ने सुनाई गुडन्यूज़
और उन तक पहुंचायें और उन्हें ढेर सारा प्यार उन तक जरूर पहुंचा देगी राजकपूर ने बनाया दोनों के करियर को दरअसल इस पोस्ट के माध्यम से जीनत अमान ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हिंदी सिनेमा के शोमैन राजकपूर के बदौलत उनका और डिंपल कपाड़िया का करियर बना था जहाँ एक तरफ डिंपल ने बॉबी से अपनी छाप छोड़ी.
तो वहीं दूसरी तरफ सत्यम शिवम सुन्दरम से ज़ीनत अमान ने अपार सफलता हासिल की थी और यहीं पर जीनत अमान ने अपनी दोस्त यानि के डिंपल कपाड़िया के तारीफ में कुछ कसीदे पढ़े उन्होंने ये कहा कि जब कठिन दौर में डिंपल उनके साथ खड़ी थी तो उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हुआ इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई फिर भी उन्होंने उनका साथ नहीं छोड़ा.
पोती आराध्या से बिछड़ने के बाद अमिताभ बच्चन का छलका दर्द
और अपने मजबूत चरित्र का प्रमाण पेश किया उनके कठिन दौर में हमेशा वो उनके साथ खड़ी रही एक अच्छे दोस्त और एक बहन की तरह फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
Jabrina El hadi
Brallan Heno