बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रैंकस्टर अजय देवगन को प्रैंक करना बहुत महंगा पड़ गया एक क्रू ने उनकी ऐसी बेइज्जती की कि अजय देवगन शर्म से लाल हो गए गुस्से में अजय का मुँह फुल गया लेकिन वो कुछ कह नहीं पाए अजय देवगन सेट पर लोगों के साथ खूब प्रैंक करते हैं अपने प्रैंक के लिए वो पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर है लेकिन इस बार उन्हें कोई ऐसा मिला जिसने अजय देवगन की पूरी तरह से उतार दीं फ़िल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अजय देवगन सेट पर अपनी टीम के साथ है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है की कैमरामैन शूट कर रहा है वो बिल्कुल अपने सूट में खोया हुआ है अचानक अजय देवगन को मस्ती सूझती है और वो कैमरामैन की शर्ट फाड़ देते हैं इससे कैमरामैन को गुस्सा आ जाता है वो अजय को रोक तो नहीं पाता लेकिन वो अजय से कहता है ‘जुबां केसरी’ ये सुनकर सेट पर लोग हंसने लगते हैं लेकिन फिर लोगों को लगता है की अजय देवगन को बुरा लग गया है जुबां केसरी सुनकर अजय का मुंह उतर जाता है और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं.