बाबा निराला बनकर फिर लौट रहे हैं बॉबी देओल, एक बार फिर शुरू होगा धर्म के नाम पर गंदा खेल, निराला बाबा फिर संभालेंगे कुर्सी और भक्तों की जिंदगी का बागडोर भी, एक बार फिर लड़ी जाएगी सच और झूठ की लड़ाई, आश्रम सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है इसका हर सीज़न सब बर्दाश्त हिट रहा है वहीं आश्रम 3 के पार्ट टू का फैन्स बेसब्री से वेट कर रहे हैं एमएक्स प्लेयर ने फाइनली इसका टीजर आउट कर दिया है और फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है.
इसी के साथ एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में इंडियन विमेन्स को अपना शिकार बनाते हैं और अपने भक्तों को बरगलाते नजर आएँगे खाना के इस बार बाबा निराला खुद को बदलें और धोखे के जाल में फंसा हुआ भी पाएंगे. टीजर की शुरुआत में बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए नज़र आते हैं और कहते हैं कि सच्चा गुरु है जो भक्तों को समर्पित हो और सच्चा भक्त वो है.
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- क्रेजी फर्स्ट सॉन्ग अभिमन्यु अपडेट, सोहम शाह | Crazxy First Song Abhimanyu Update
- सिकंदर से सलमान खान की पहली झलक, ऑफिसियल टीज़र ट्रेलर | Salman Khan’s First Glimpse Dropped from SIKANDAR
जो मोहमाया के जंजाल से निकलकर अपने गुरु की शरण में समर्पित हो जाए, टीजर में आगे बाबा निराला का दुष्ट रूप नजर आता है खूब गोलियां भी चलती है और साजिशों का जाल भी बुना हुआ नजर आता है, इतना ही नहीं सीरीज में उसी तरह के धाकड़ म्यूजिक भी दिया गया है जो बाबा निराला के ऐंठन को और भी हाइप दे रहा है तो वहीं बाबा निराला के कारनामे का पर्दाफाश करने वालों की हिम्मत को बांधे रखने के लिए बढ़ाने के लिए भी म्यूजिक डाला गया है.
जो कि कमाल का है खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सीज़न में देखा गया था की पम्मी ने बाबा पर दुराचार का आरोप लगाया था लेकिन बाबा निराला अपने पॉवरफुल कनेक्शन का यूज़ कर पूरा केस ही पलट देता है और उल्टा पम्मी को जेल हो जाती है ओवरऑल बात करें टीजर की तो टीचर ज़बरदस्त है इसे देखने के बाद फैन्स इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आश्रम सीज़न 3 के अपकमिंग पार्ट में साजिशें और चालकों का खेल कुछ ज्यादा है बाबा निराला सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं इसी के साथ दर्शकों को ट्विस्ट और चौंकाने वाले खुलासों से भरी एक जबरदस्त सीरीज देखने को मिलने वाली है इस बात की गैरन्टी इस टीजर से मिल रही है वैसे अगर आपने टीजर देखा है तो आपको ये टीज़र कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं.