आज हम बात करेंगे वरुण धवन की फ़िल्म बेबी जॉन के अब तक की एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म बेबी जॉन जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कलीस ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिलेंगे वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव बताना चाहूंगी एटली कुमार ने इस फ़िल्म को प्रेसेंट किया और इस फ़िल्म के जो हाईप है वो रिलीज होने के पहले एक तरह से ठीक ठाक बन चुकी है जी हाँ कहीं ना कहीं फ़िल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया था.
जिसके चलते फ़िल्म को जो एडवान्स्ड बुकिंग में रिस्पॉन्स मिला है वो काफी तगड़ा है वैसे आपको बता दें कि बेबी जॉन रिलीज हो की कल के दिन लेकिन इस फ़िल्म ने अभी से ही एडवांस बुकिंग में एक तरह से तगड़ी कमाई कर ली और पूरी उम्मीद है की कल हैं क्रिसमस का हॉली डे तो कल इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार ओपनिंग भी मिलेगी लेकिन इस वक्त अगर बात की जाए बेबी जॉन के टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में.
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Deva Box Office Collection Day 7
- स्काई फोर्स एक्टर वीर पहाड़िया पर कॉमेडियन ने लगाए गंभीर आरोप!
- बॉलीवुड अभिनेता आरिफ खान ने शोबिज छोड़ इस्लामवादी मौलाना बन गए
तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म की जो फर्स्ट डे की ऑल इंडिया बुकिंग वो 3 करोड़ 86 लाख रूपये की हो चुकी है वहीं इस फ़िल्म को रिलीज किया जा रहा है बुधवार यानि कल, जिसके चलते इस फ़िल्म का जो वीकेंड है वो होने वाला है पांच दिनों का और फ़िल्म के वीकेंड के बुकिंग 7 करोड़ 40 लाख रूपये की हो चुकी है एडवांस बुकिंग में तो फ़िल्म की कमाई ठीक ठाक है अब देखते है की कल जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ ओपनिंग लेगी हमे कमेन्ट में जरुर बताये.