आज हम बात करेंगे बैडएस रविकुमार के तीन दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में तो 2025 का सबसे बड़ा धमाका बैडएस रविकुमार एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है और इस इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है केत गोम्स ने और इस फ़िल्म में देखने को मिल रहे है हमारे रॉक स्टार हिमेश रेशमिया और उनके साथ में हैं प्रभुदेवा, कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, जॉनी लिवर, संजय मिश्रा. बताना चाहूंगी यहाँ पर बैडएस रविकुमार जिस फ़िल्म के टीजर ने ही फ़िल्म को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी.
उसके बाद जब पिछले महीने इस फ़िल्म का ट्रेलर आया ट्रेलर को लोगों ने हँसी मजाक उड़ाई उसको ट्रोल किया उसके बावजूद भी फ़िल्म का बज काफी अच्छा बन चुका था और कहीं ना कहीं लोगों को लग रहा था की ये फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 5 से 10 करोड़ का कलेक्शन तो लाइफटाइम में करेगी लेकिन आपको बता दें कि जितनी कमाई लोग इस फ़िल्म का लाइफटाइम से उम्मीद कर रहे थे उससे कहीं ज्यादा कलेक्शन तो इस फ़िल्म ने सिर्फ तीन दिनों में किया है यहाँ तक कि फ़िल्म का इंडियन कलेक्शन तो धमाकेदार है.
- छावा फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग रिपोर्ट | Chhaava First Day Advance Booking Report
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Thandel Box Office Collection Day 4
- सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 4
साथ ही साथ फ़िल्म ने विदेशों में भी पूरी तरह से शानदार कमाई की, जी हाँ आपको बता दें कि बैडएस रविकुमार जिस फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज हो चुके हैं 3 दिन और अगर बात करें इस फ़िल्म के तीन दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म के इंडिया नेट कलेक्शन तो आपको सभी बता रहे हैं लेकिन मैं आपको बताऊँगी इस फ़िल्म के डे वाइज वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन 4 करोड़ 93 लाख रूपये का वर्ल्डवाइड बॉक्स किया था जो कि पूरी तरह से एक शानदार ओपनिंग रही हालांकि उम्मीद लगाई जा रही थी कि फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिलेगी पर ऐसा नही हुआ और फ़िल्म की जो दूसरे दिन की कमाई है वो पहले दिन के मुकाबले थोड़ी नीचे चली गई जिसकी वजह से फ़िल्म ने अपने से 4 करोड़ 12 लाख रूपये की कमाई दुनियाभर से की.
लेकिन आपको बता दें कि बढ़िया बात ये है की तीसरे दिन इस फ़िल्म की ओक्यूपेंसी में कहीं ना कहीं फिर से अच्छी ग्रोथ आ चुकी हैं आपको बता दें कि फ़िल्म को जो आज मॉर्निंग वाले शोज में ओक्यूपेंसी मिली है वो पहले और दूसरे दोनों दिनों से काफी ज्यादा बेहतर है साथ ही साथ आफ्टरनून, इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग भी कल और परसों के मुकाबले काफी बेहतर इस फ़िल्म की हो चुकी है.
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक बैडएस रविकुमार अपने तीसरे दिन 6 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई दुनिया भर से कर रही है और इसी के साथ इस फ़िल्म का शुरुआती तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका है 15 करोड़ 23 लाख रूपये का, जी हाँ फिल्म तीन दिनों में ही दुनिया भर के अंदर 15 करोड़ रूपये से भी ज्यादा कमा चुकी है कहीं ना कहीं फ़िल्म के बजट के हिसाब से इस फ़िल्म के जो कमाई है तीन दिनों की वो पूरी तरह से शानदार मानी जा सकती है.
क्योंकि इस फ़िल्म का टोटल बजट सिर्फ 20 करोड़ रूपये का था लेकिन इस फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही हिमेश रेशमिया इस फ़िल्म के डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स बेचकर बजट से भी कहीं ज्यादा कमाई ऑलरेडी कर चुके थे और इस वक्त फ़िल्म जितने भी कलेक्शन कर रही है वो पूरी तरह से हिमेश रेशमिया के लिए फायदा आ रहा है तो कहीं ना कहीं इस फ़िल्म से हिमेश रेशमिया को करोड़ों का फायदा हुआ.
और उनकी पब्लिक उनके जो फैन्स से उन्हें फिर से बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट फ़िल्म के जरिए दे रहे हैं तो फ़िल्म ने तीन दिनों में तो बढ़िया कलेक्शन कर लिया अब देखते हैं आने वाले समय में इस फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाएगा वैसे आपको क्या लगता है बैडएस रविकुमार का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ का होगा कमेंट करके जरूर बताएं.