आज हम बात करने वाले हैं पिछले हफ्ते रिलीज हुई बैडएस रविकुमार के नौ दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो पिछले हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड की एक्शन ड्रामा फ़िल्म बैडएस रविकुमार जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है रॉक स्टार प्रभुदेवा, सनी लियोनी, जॉनी लिवर, संजय मिश्रा, बताना चाहूंगी सिनेमाघरों में इस वक्त चल रहा है दूसरा हफ्ता, पहले हफ्ते में तो फ़िल्म की कमाई ठीक ठाक रही.
लेकिन दूसरे हफ्ते में ही छावा रिलीज हो गई, जिसके चलते इस फ़िल्म के जो स्क्रीन्स हैं वो काफी कम कर दी गई है और कम स्क्रीन्स होने की वजह से ही इस फ़िल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में काफी कम हो चुकी है जी हाँ अगर बात कर ली जाए इस फ़िल्म के अब तक के यानी की नौ दिनों की वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो बैडएस रविकुमार ने अपने शुरुआती पहले हफ्ते में यानी की सात दिनों में 13 करोड़ 77 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था.

वहीं फ़िल्म में आठवें दिन सिर्फ 52 लाख रूपये की कमाई की हालांकि कल के मुकाबले एक अच्छी खासी ग्रोथ आ जा चुकी है और ये फ़िल्म नौवें दिन 65 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है इसी के साथ बैडएस रविकुमार का शुरुआती नौ दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 14 करोड़ 94 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 17 करोड़ 76 लाख रूपये, बात की जाए वर्ल्डवाइड कलेक्शन की.
तो फ़िल्म का नौ दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 करोड़ 82 लाख रूपये का हो चुका है बता दे कि फ़िल्म का बजट हैं सिर्फ 20 करोड़ रूपये और फ़िल्म ने ऑलरेडी डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर एक बड़ी कमाई कर ली थी तो यहाँ पर बैडएस रविकुमार हिमेश रेशमिया के लिए एक सक्सेस फ़िल्म साबित रही.