आज हम बात करेंगे इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फ़िल्म बैडएस रविकुमार के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म ने तो सबको पूरी तरह से हैरान करके रख दिया है मतलब कि इस फ़िल्म के लिए जो ऑडियंस के बीच में एक्साइटमेंट है वो जानकर इस वक्त हिमेश के फैन्स तो खुश है साथ ही साथ मुझे भी अच्छा लग रहा है की अब 20 25 में स्काई फोर्स के बाद में एक और बॉलीवुड की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी, आपको बता दें कि बहुत सारे लोग तो इस फ़िल्म को सिर्फ इसलिए देखने जा रहे हैं की फ़िल्म के डायलॉग पूरी तरह से कमाल के होंगे.
साथ ही साथ हिमेश सर धुआंधार एक्शन भी बताएंगे हालांकि आपको बता दें कि इस फ़िल्म में हिमेश सर के अलावा हमें देखने को मिले की सनी लियोनी, प्रभुदेवा, कीर्ति कुल्हारी साथ ही साथ जॉनी लिवर, संजय मिश्रा, अब आपको बताना चाहूंगी की ये फ़िल्म रिलीज होगी 7 फरवरी यानी की कल और फ़िल्म के रिलीज होने में अभी भी कई घंटे का समय बाकी है बट आपको बता दें कि फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में जितनी कमाई की है वो हिमेश सर की पिछली फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन भी नहीं था.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
यहाँ पर एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है और मुझे पूरा यकीन है ये कल जब ये फ़िल्म रिलीज होगी ना तो फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन देखकर पूरी दुनिया चौंक जाने वाली है हालांकि इस वक्त बात की जाए इस फ़िल्म के वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि बैडएस रविकुमार फ़िल्म का जो शुक्रवार यानी की फर्स्ट डे का एडवांस बुकिंग है वो 1 करोड़ 94 लाख रूपये का हो चुका है वहीं शनिवार यानी की दूसरे दिन के बुकिंग 53 लाख रुपए की.
वहीं रविवार यानी की तीसरे दिन की बुकिंग 78 लाख रूपये की यानी की बैडएस रविकुमार फ़िल्म का जो शुरुआती वीकेंड है शुक्रवार शनिवार रविवार, इन तीन दिनों के बुकिंग 3 करोड़ 25 लाख रूपये की हो चुकी है अब इस फ़िल्म का बजट तो ऑलरेडी इस फ़िल्म के मेकर्स रिकवर कर चुके हैं और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जितनी भी कमाई करेगी वो पूरी तरह से हिमेश सर का प्रॉफिट ही होने वाला है तो फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में तो धमाकेदार कमाई की अब देखते है की कल जब ये फ़िल्म रिलीज होगी तो फ़िल्म का कलेक्शन कितना निकल के आता है.