इस वीक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फ़िल्म गेम चेंजर, इसके अलावा सोनू सूद की फतेह फ़िल्म भी रिलीज हुई हैं, गेमचेंजर की अगर बात करें तो वाकई में फ़िल्म ने ओपनिंग डे पर ही फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का गेम चेंज कर दिया है और ये फ़िल्म हिट होती नजर आ रही है इस फ़िल्म ने सभी लैंग्वेजेस में कुल मिलाकर 50 करोड़ के प्लस की कमाई की है वहीं बात करें सोनू सूद की फ़िल्म फतेह की तो साउथ की गेम चेंजर के आगे यह फ़िल्म फीकी पड़ती नजर आईं.
सोनू सूद ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट भी किया है और ये फ़िल्म पहले दिन सिर्फ 2 करोड़ 45 लाख ही कमा पाई है जो कि बेहद कम है बात करे अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 के 37वें दिन के कलेक्शन की तो फतेह फ़िल्म से इस फ़िल्म का 37वें दिन का कलेक्शन 1 करोड़ 50 लाख ही कम है पुष्पा ने 37वें दिन पर 1 करोड़ 9 लाख कमाए हैं और तो और रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को भी थिएटर्स में रिलीज किया गया है.
- कौन हैं अपूर्व मखीजा उर्फ विद्रोही बच्चा, वीडियो, असल जिंदगी, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखा विवाद
- JAAT Movie Update: ये 8 महिला अभिनेत्रियाँ सनी देओल के फाइट एक्शन सीक्वेंस में शामिल होंगी
- अमिताभ बच्चन ने किया अपनी संपत्ति का बंटवारा !
और ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है कल इस फ़िल्म में 85 लाख का कलेक्शन किया है और एक हफ्ते में ये फ़िल्म 13 करोड़ रूपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है तो इन दिनों बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स बदले बदले नजर आ रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर या तो साउथ की फ़िल्में चल रही है या फिर हमारी जो गोल्डन फ़िल्में हैं जिन्हें री-रिलीज किया जा रहा है वो फ़िल्म में अच्छा कलेक्शन कर रही है.
आपको बता दें कि री-रिलीज के मामले में तुम्बाद ने भी बहुत शानदार कलेक्शन्स किये थे और इस फ़िल्म को रिलीज के टाइम पर भी लोगों ने बहुत देखा था और यही हाल हो रहा है की ये जवानी है दीवानी का, खैर ये जवानी है दीवानी जब रिलीज हुई थी तब भी इस फ़िल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था और री-रिलीज को भी लोग एन्जॉय कर रहे हैं.