आज हम बात करेंगे इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही फ़िल्म छावा के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो 2025 की वन ऑफ द बिग्गेस्ट फ़िल्म छावा जो कि एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा रामा फ़िल्म है और इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है लक्ष्मण उतेकर ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिलेंगे विक्की कौशल ऐज अ छत्रपति संभाजी महाराज, साथ ही साथ इस फ़िल्म में रश्मिका मंदना और अक्षय खन्ना भी नजर आएँगे तो आपको बता दें कि छावा जो के रिलीज होने जा रही है 14 फरवरी को.
और अब इस फ़िल्म के रिलीज में समय बचा है सिर्फ तीन दिनों का, तीन दिनों बाद ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी ओपनिंग लेगी जिसे देखकर बहुत सारे लोग हैरान होने वाले हैं क्योंकि आपको बता दें कि इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं और फ़िल्म ने दो दिनों के अंदर जो एडवांस बुकिंग में कमाई की है वो पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ है जी हाँ फ़िल्म को एडवांस बुकिंग में इतना बढ़िया कौन से मिल रहा है की ये कन्फर्म हो जाता है कि जब ये फ़िल्म रिलीज होगी.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
तो फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन विक्की कोशल के कैरिअर का हाइएस्ट रहेगा साथ ही साथ अगर फ़िल्म लोगों को पसंद आ गई और एक बढ़िया फ़िल्म अगर ये निकल गयी तो शायद इस फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन इतना ज़्यादा रहेगा जो कि कोई अभी से प्रीडिक्ट भी नहीं कर सकता मतलब की फ़िल्म का बज अच्छा खासा बना है इस वक्त अगर फ़िल्म बढ़िया निकल गई फिर तो इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऑलटाइम मेगा ब्लॉगबस्टर बनने से किसी का बाप भी नहीं रोक पाएगा.
लेकिन इस कुछ वक्त अगर बात करे छावा के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो आपको बता देंगे छावा फ़िल्म की जो यानी की शुक्रवार की बुकिंग है वो 7 करोड़ 80 लाख रूपये की हो चुकी है वहीं सेकंड डे यानी कि शनिवार की बुकिंग 2 करोड़ 19 लाख रूपये की तीसरे दिन की बुकिंग दूसरे दिन से भी काफी ज्यादा बेहतर है और यहाँ पर छावा की संडे यानी की तीसरे दिन का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 करोड़ 32 लाख रूपये का हो चुका है.
इसी के साथ छावा फ़िल्म का पहला दूसरा तीसरा यानी की तीन दिनों के वीकेंड का कलेक्शन है एडवांस बुकिंग में ही 13 करोड़ 34 लाख रूपये का हुआ है जो कि पूरी तरह से एक शानदार कमाई है अब देखते हैं कि जब ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी तो फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन कितना खतरनाक निकल के आता है लेकिन इस वक्त फ़िल्म का एडवांस बुकिंग पूरी तरह से एक ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की गैरन्टी दे रहा है.