फिलहाल अगर किसी फ़िल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है अगर किसी फ़िल्म को लेकर सबसे ज्यादा माहौल गर्म है तो वो है विक्की कौशल की फ़िल्म छावा, जो कि बीते शुक्रवार 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और कल अपने फर्स्ट डे पर ये फ़िल्म एक ऐतिहासिक कमाई करने के बाद आज अपनी दूसरे दिन में है और फ़िल्म का दूसरा दिन भी आज बहुत बड़ा है ऐतिहासिक है और अपने पहले दो दिनों में ये फ़िल्म बहुत बड़ी कमाई कर रही है.
लेकिन आप सभी को याद ही होगा साल 2020 में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की तान्हाजी और तान्हाजी फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक कमाई की थी अपने लाइफटाइम में फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में लगभग 370 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था तो फिलहाल आज हम बात करेंगे कि अजय देवगन की फ़िल्म तान्हाजी अपने पहले दो दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी.
इसे भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
और वहीं दूसरी तरफ बात करेंगे छावा फ़िल्म अपने पहले दो दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है बाजी, तो सबसे पहले अगर मैं बात करूँ फ़िल्म तान्हाजी की तो लॉकडाउन से पहले साल 2020 में फ़िल्म रिलीज हुई थी उसके बाद तान्हाजी के बाद शायद एक डेढ़ साल तक कोई फ़िल्म रिलीज हुई नहीं थी क्योंकि फ़िल्में रिलीज हुई भी थी तो उन्होंने कोई कमाई की नहीं थी क्योंकि लॉकडाउन लगा दिया गया था लेकिन तान्हाजी ने लॉकडाउन से पहले बहुत तगड़ी कमाई की थी.
ये फ़िल्म उस टाइम बहुत ज्यादा पसंद की गई थी ये एक हिंदी लैंग्वेज की इपिक हिस्टोरिकल बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जो कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने, फ़िल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान अहम किरदार में थे फ़िल्म का जो बजट था वो लगभग 120 करोड़ रुपये का था लेकिन अगर तान्हाजी फ़िल्म के पहले दो दिनों के कलेक्शन की अगर मैं बात करूँ तो फ़िल्म की जो शुरुआत हुई थी फ्राइडे को.
जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तान्हाजी की, तो तान्हाजी फ़िल्म ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 10 लाख रुपये की इंडिया से नेट ओपनिंग ली थी वहीं फ़िल्म का दूसरा दिन था सैटर डे का और दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में काफी अच्छा उछाला में देखने को मिला था क्योंकि फ़िल्म को अच्छे रिव्युज मिले थे तो दूसरे दिन सैटर डे को फ़िल्म ने 20 करोड़ 57 लाख रुपये का कलेक्शन किया था तो अपने पहले दो दिनों में तान्हाजी फ़िल्म ने 35 करोड़ 67 लाख रुपये की कमाई कर ली थी.

जी हाँ अपने पहले दो दिनों में तान्हाजी फ़िल्म इंडिया के अंदर 35 करोड़ 67 लाख रुपये करने में कामयाब रही थी वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो लगभग 42 करोड़ रूपये का हुआ था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे दो दिनों में 7 करोड़ रूपये और कुल मिला के अपने पहले दो दिनों में तान्हाजी फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में जो टोटल कमाई की थी वो 49 करोड़ रूपये की की थी जो की उस टाइम साल 2020 में काफी अच्छी कमाई आप दो दिनों की कह सकते हैं.
लेकिन वो तो इसके अलावा अगर मैं बात करूँ यहाँ पे विक्की कौशल की फ़िल्म छावा की तो छावा फ़िल्म पूरी तरह से छाई हुई है क्योंकि फ़िल्म ने एक अच्छी शुरुआत की है कल फ़िल्म का फर्स्ट डे था सिनेमाघरों में, फ़िल्म को अच्छे रिव्यु भी मिले थे लेकिन वहीं अगर मैं छा फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो छावा फ़िल्म जो की एक इपिक हिस्टोरिकल बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है जो कि लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है दिनेश विजन ने.
फ़िल्म में हमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं फ़िल्म का जो ऑफिसियल बजट है वो तो अभी पता नहीं चला है लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम 150 करोड़ रूपये से ज्यादा का बजट है फ़िल्म का लेकिन छावा फ़िल्म कल रिलीज हुई थी सिनेमाघरों में उम्मीदों से भी ज्यादा कलेक्शन किया जी हाँ फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर ही लगभग 34 करोड़ रूपये कमाए.
इसे भी पढ़ें: थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Thandel Box Office Collection Day 9
आप मान के चलिए तान्हाजी फ़िल्म की उस टाइम की दो दिनों की कमाई थी लगभग इतनी, लेकिन छावा फ़िल्म ने जो ओपनिंग की है कल वो 34 करोड़ रूपये की है इंडिया से नेट, वही अगर मैं दूसरे दिन की कलेक्शन की बात करूँ तो आज फ़िल्म का दूसरा दिन है सैटरडे का तो आज 40 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई ये फ़िल्म इंडिया के अंदर करेगी और फ़िल्म की दो दिनों की जो टोटल कमाई है छावा की वो 74 करोड़ रुपये इंडिया से नेट हो जाएगी.
तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में आज कम से कम 105 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर रही है जो कि काबिलेतारीफ और बेहतरीन और ऐतिहासिक है और अपने पहले दो दिनों में ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती हुई नजर आ रही है और अपने लाइफटाइम ये फ़िल्म एक अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन फिर भी तान्हाजी या फिर छावा दोनों में कौन सी फ़िल्म सबसे बढ़िया थी कमेंट में जरूर बताएं.