आज हम बात करेंगे जूनियर एनटीआर फ़िल्म देवरा के 22 दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो शिवा कोरटाला के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म देवरा जिस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के साथ में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान देखने को मिले थे 300 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ टोटल पांच भाषाओं में रिलीज किया था और तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब चल रहा है चौथा हफ्ता.
यह भी पढ़ें: देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 दिन | Devara Box Office Collection Day 21
तीन हफ्तों में तो फिल्म ने काफी तगड़ी कमाई की लेकिन इस फ़िल्म को कमाल की बात ये है की चौथे हफ्ते में भी ठीक ठाक स्क्रीन्स मिली हुई है और उतनी स्क्रीन पर भी इस फ़िल्म के कलेक्शन अभी तक करोड़ों में होते जा रहे हैं जी हाँ आपको बता दें कि इस वक्त देवरा फ़िल्म के पास ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स तेलुगू और हिंदी में हैं इसके अलावा फ़िल्म के तमिल मलयालम और कन्नड़ की जो स्क्रीन्स वो लगभग खत्म हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: 11 जवान से लेकर बुलेटप्रूफ़ कार, सलमान ख़ान की हाई क्लास सिक्योरिटी उड़ा देगी होश
लेकिन इस वक्त देवरा फ़िल्म हिंदी और तेलुगू से ही काफी अच्छा होल्ड बनाकर बढ़िया कमाई करती जा रही है बात की जाए देवरा फ़िल्म के अब तक के यानी के 22 दिनों के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने शुरुआती 20 दिनों के अंदर ही इंडिया नेट कलेक्शन 345 करोड़ 84 लाख रूपये का कर लिया था वहीं फ़िल्म ने 21वें दिन 1 करोड़ 97 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया.
![Devara Box Office Collection Day 22 Devara Box Office Collection Day 22](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Devara-Box-Office-Collection-Day-22-300x171.jpg)
बात की जाये आज की तो देवरा फ़िल्म आज फिर से लगभग 1 करोड़ 80 लाख रूपये कमा रही है इसी के साथ देवरा का शुरुआती 22 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 349 करोड़ 61 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 416 करोड़ 3 लाख रूपये बता दे आपको फ़िल्म का जो दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 521 करोड़ 7 लाख रूपये का हो चुका है फ़िल्म ने दुनियाभर में 521 करोड़ रूपये से तो ज्यादा की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन
अब इस वीकेंड यानी की इस शनिवार और रविवार ये फ़िल्म शायद बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा कलेक्शन करेगी हालांकि इतना तो कन्फर्म हो चुका है कि फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब किसी भी तरह 550 करोड़ रूपये तक हो जाएगा बता दें फ़िल्म ऑलरेडी सुपर डुपर हिट हो चुकी है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए इस एप से जुड़ें.