आज हम बात करने वाले हैं जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देवरा के 26 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो शिवा कोरटाला के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म देवरा जिस फ़िल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ में देखने को मिली थीं जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान, 300 करोड़ के बजट में बनी देवरा फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में 27 सितंबर को रिलीज किया गया था.
यह भी पढ़ें: देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23 दिन | Devara Box Office Collection Day 23
और इस फ़िल्म को अब सिनेमाघरों में 25 दिन से भी ज्यादा यानी की 26 दिन हो चुके हैं जी हाँ आपको बता दें की ये फ़िल्म अपने चौथे हफ्ते में चल रही हैं और चौथे हफ्ते तक ये फ़िल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में कामयाब रही इसी के चलते इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दिन पे दिन एक तरह से कमाई मिलती जा रही है सबसे पहले तो आपको ये बता दे की यहाँ पर देवरा का तमिल मलयालम और कन्नड़ वर्जन ऑलरेडी सिनेमाघरों से लगभग पूरी तरह से आउट हो चुका है.
यह भी पढ़ें: अभी अभी आई बेहद बुरी ख़बर! इस एक्टर की मां की हुई निधन
और देवरा का इस वक्त हिंदी और तेलुगु वर्जन ही दुनियाभर में कमाई कर रहा है हालांकि फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर कमाई की वहीं तेलुगु और मैं भी फ़िल्म के कलेक्शन पूरी तरह से धमाकेदार है पर यहाँ पर अगर देवराज फ़िल्म के पांचों भाषाओं के 26 दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फिल्म ने शुरुआती 24 दिनों के अंदर 355 करोड़ 10 लाख रूपये का नेट कलेक्शन किया था.
![Devara Box Office Collection Day 26 Devara Box Office Collection Day 26](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Devara-Box-Office-Collection-Day-26-300x171.jpg)
वहीं फ़िल्म ने 25वें दिन इंडिया नेट कलेक्शन किया 1 करोड़ 38 लाख रूपये बात की जाये आज यानी 26वें दिन की तो फ़िल्म में आज डीसेंट होल्ड देखने को मिला और ये फ़िल्म अपने 26वें दिन लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूपये जी हाँ सभी भाषाओं से इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है इसी के साथ देवरा फ़िल्म का 26 दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 357 करोड़ 73 लाख रूपये का हो चुका है सभी भाषाओं का, वही इंडिया ग्रोस कलेक्शन 425 करोड़ 68 लाख रूपये, बता दूँ फ़िल्म का 26 दिनों में जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन है.
यह भी पढ़ें: जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Jigra Box Office Collection Day 9
वो हो रहा है 532 करोड़ रूपये जी हाँ फ़िल्म ने अब तक तो दुनिया भर में 532 करोड़ की शानदार कमाई कर ली और अब जब तक दीपावली पे भूलभुलैया 2 और सिंघम अगेन रिलीज नहीं होती तब तक देवरा फ़िल्म को हिंदी मार्केट में किसी भी फ़िल्म का कॉम्पिटिशन देखने को नहीं मिलेगा तो पूरी उम्मीद है की इस फ़िल्म का जो फाइनल बॉक्स कलेक्शन है वो मिनिमम 550 करोड़ रूपये तक आसानी से जाएगा वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.