पिछले शुक्रवार यानी की 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी, जिसने सिनेमाघरों में लगभग 9 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फ़िल्म को रिलीज हुये सिनेमाघरों में 10वां दिन चल रहा है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म इमरजेंसी के 10 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो इमरजेंसी फ़िल्म दर्शकों को पसंद आ रही थी फ़िल्म का जो वीकेंड रहा था तीन दिनों का फ्राइडे, सैटरडे और संडे वो भी बढ़िया रहा था.
लेकिन कही ना कही इमर्जेन्सी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफोर्म किया वो शानदार और काबिलेतारीफ रहा लेकिन उतना शानदार भी नहीं है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाए आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं की इमर्जेन्सी फ़िल्म जो की एक हिंदी लैंग्वेज की हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल बड़ी ड्रामा फ़िल्म थी जो कि कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था कंगना रनौत, जी स्टूडियो और रेनू पिट्टी ने.
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 9
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 8
फ़िल्म में हमे कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आये थे फ़िल्म का जो बजट था वो लगभग 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का था लेकिन अगर इमर्जेन्सी फ़िल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म का जो वीकेंड रहा था वो शानदार रहा था फ़िल्म ने पहले दिन फ्राइडे को 3 करोड़ 11 लाख रुपये कमाई थी उसके बाद दूसरा दिन था फ़िल्म का 4 करोड़ 28 लाख रुपये का.
और फ़िल्म का पहला सन्डेजो तीसरा दिन था वो रहा था 4 करोड़ 75 लाख रुपये का, तो अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर इमर्जेन्सी फ़िल्म ने 12 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो लगभग 16 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई थी उसके बाद फ़िल्म का चौथा दिन रहा 1 करोड़ 20 लाख रुपये का, पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाये 1 करोड़ 3 लाख रुपये, छठवां दिन रहा फ़िल्म का 96 लाख रुपये का, सातवाँ दिन रहा फ़िल्म का 1 करोड़ 10 लाख रुपये का.
आठवां दिन था फ़िल्म का दूसरा फ्राइडे 40 लाख रुपये का और कल नौवां दिन था यानी की फ़िल्म का दूसरा सैटर डे तो फ़िल्म के कलेक्शन में अच्छा खासा उछाल हमें देखने को मिला और फ़िल्म ने कमाये 95 लाख रुपये, तो इमर्जेन्सी फ़िल्म अपने पहले 9 दिनों में 17 करोड़ 97 लाख रुपये इंडिया से नेटकर चुकी थी जी हाँ नौ दिनों में इमर्जेन्सी फ़िल्म ने इंडिया के अंदर 17 करोड़ 97 लाख रुपये कमा लिए थे वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था.
वो 22 करोड़ 40 लाख रुपये हो गया था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये कमा लिए थे और कुल मिला के नौ दिनों में इमर्जेन्सी फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 26 करोड़ 60 लाख रुपये की कमाई कर चुकी थी उसके बाद आता है फ़िल्म का दसवां दिन यानी की आज का जो दिन है फ़िल्म का दूसरा सन्डे तो ये जाने वाला है कम से कम 1 करोड़ 10 लाख रुपये का, क्योंकि फ़िल्म की अच्छी खासी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट आज हमे दिख रही है.
तो 10 दिनों में इमर्जेन्सी फ़िल्म 19 करोड़ 7 लाख रुपये की कमाई इंडिया से नेट कर लेगी तो वही फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई है वो लगभग 28 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच कर लेगी हालांकि फ़िल्म का बजट 60 करोड़ रुपये का था तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते हुई हमें नजर आ रही है वैसे ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.